राजस्थान के उदयपुर जिले में एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है, जिसमें 196 लोग बीमार पड़ गए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल ने बताया कि रविवार रात को ओसवाल भवन, धन मंडी में आयोजित इस समारोह में शामिल लोगों ने खिचड़ी और मिठाइयां खाईं, जिसके बाद उल्टी और डायरिया की शिकायत होने लगी.
बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया. गंभीर हालत में भर्ती 15 वर्षीय लड़की को भी सोमवार शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
फूड सैंपल की हुई जांच
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि खाद्य विभाग ने खाने के सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद फूड पॉइजनिंग का असली कारण पता चलेगा.
महिलाएं और बच्चे ज्यादा प्रभावित
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश रायपुरिया के मुताबिक, ज्यादातर महिलाएं और बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए, क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है.
शुरुआती जांच में पाया गया कि जिन लोगों ने मिठाइयां और राब (एक पारंपरिक व्यंजन) खाया, वे ज्यादा बीमार हुए.
धन मंडी थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि बीमार लोगों का इलाज महाराणा भूपाल अस्पताल और हिरणमगरी स्थित सरकारी सैटेलाइट अस्पताल में किया गया. अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन आयोजकों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मावा और अन्य खाद्य सामग्री अलग-अलग दुकानों से खरीदी गई थी, किसी एक दुकान से नहीं.