scorecardresearch
 

Rajasthan: बस में लदा था 'खजाना', 4 क्विंटल से ज्यादा चांदी की सिल्लियां और 772 किलो जेवरात बरामद

गुजरात के अहमदाबाद (Gujrat Ahmedabad) से आ रही एक बस में चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी की सिल्लियां और जेवरात बरामद किए हैं. बस में कई पार्सल लदे थे, जिन्हें खुलवाकर देखा तो पुलिस हैरान रह गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
बस से 12 क्विंटल से अधिक चांदी की सिल्लियां और जेवरात बरामद.
बस से 12 क्विंटल से अधिक चांदी की सिल्लियां और जेवरात बरामद.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के अहमदाबाद से आ रही थी बस
  • बस में लदे थे चांदी की सिल्लियों के पार्सल

राजस्थान की उदयपुर पुलिस (Udaipur Police) ने गुजरात के अहमदाबाद से आ रही ए्क बस से चांदी की सिल्लियों सहित जेवरात बरामद किए हैं. 105 पार्सलों में मिलीं चांदी की सिल्लियों का वजन तौलने पर 4 क्विंटल 50 किलो निकला. इसके अलावा चांदी के जेवरात भी थे, जिनका वजन 7 क्विंटल 72 किलो था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैल सिंह ने बताया, बलीचा बाइपास के पास नाकाबंदी कर पुलिस चेकिंग कर रही थी. उस दौरान पुलिस ने अहमदाबाद की तरफ से आ रही श्रीनाथ ट्रेवल्स की बस को रुकवाया. पुलिस ने बस रुकवाकर तलाशी ली तो पता चला कि बस में कई पार्सल भरे थे. इस पर पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो बस की केबिन में रखे पार्सल को खुलवाकर देखा. उस पार्सल में चांदी की सिल्लियां थीं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: 40 करोड़ रुपये के सोने पर हाथ साफ करने वाले थे शातिर, एक कॉल ने बिगाड़ा खेल, 4 गिरफ्तार

पुलिस ने बस चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस बस को थाने लेकर पहुंची. पुलिस ने बताया कि बस को गोवर्धन विलास थाने ले जाने के बाद जब ड्राइवर से पूछताछ की, तो उसने बताया कि यह पार्सल अहमदाबाद से चढ़ाए गए थे.

Advertisement

इन सभी पार्सलों को उदयपुर, नाथद्वारा सहित अन्य जगहों पर सप्लाई करना था, लेकिन इसमें क्या है? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस अब उन स्थानों पर जाकर पूछताछ करेगी, जहां से इन्हें बस में लादा गया था.

रिपोर्टः धीरज रावल

Advertisement
Advertisement