Rajasthan News: करौली जिले के सपोटरा उपखंड को सवाई माधोपुर से जोड़ने वाली बनास नदी में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना से पूरे हाडोती अंचल में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि दो युवक नहाते समय डूब गए थे. यह सूचना मिलते ही गांव में शोक छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव को बाहर निकाल लिया. शवों को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बनास नदी और इसकी सहायक नदियों में गर्मियों के मौसम में पिछली बार भी आधा दर्जन से अधिक युवकों की नहाते समय जान चली गई थी. इस बार दो युवकों की बुधवार को बनास नदी में डूबने से मौत हो गई. इससे दोनों के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है.
नदी में डूबे चाचा-भतीजे
रिश्ते में दोनों चाचा भतीजे लगते हैं. चाचा भतीजे की मौत से पूरे हाडोती क्षेत्र और मृतकों के गांव मीणा बडौदा वजीरपुर सवाई माधोपुर में शोक छा गया है. दोनों मृतक चाचा भतीजे थे. अपनी बहन के घर चाचा भतीजे के साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था. सपोटरा थाना अधिकारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि वजीरपुर थाना अंतर्गत मीणा बड़ौदा गांव निवासी प्रह्लाद पुत्र रामकुमार महावर उम्र 26साल और गोलू पुत्र उदयसिंह उम्र 16 साल हाडोती में अपनी बहन के घर एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
तैरना नहीं जानते थे दोनों
नहाने के लिए वह बनास नदी में स्थानीय लोगों के साथ चले गए. तैरने नहीं आने के कारण चाचा भतीजे गहरे पानी में चले गए. जब तक आसपास के तैराक उन्हें बचाने का प्रयास करते. तब तक वह गहरे पानी में डूब गए और डूबने से उन दोनों की मौत हो गई. दोनों के शवों को निकाल कर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाडोती लाया. जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव मोर्चरी में रखवा दिए गए.