राजस्थान के पाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई है. पाली क्षेत्र में देसूरी की नाल के नजदीक पंजाब मोड पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बदम में राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के छात्र और छात्राएं सवार थे. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
जैसे ही बस पलटी तो चीख पुकार मच गई. तुरंत स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्टूडेंट्स को बाहर निकाला और पुलिस प्रशासन को खबर दी.
यह भी पढ़ें: UP: बागपत में दर्दनाक सड़क हादसा, दो सगे भाइयों समेत कुल तीन लोगों की मौत
पिकनिक मनाने जा रहे थे स्टूडेंट्स
दर्नाक हादसे के बाद राजसमंद के एसपी और कलेक्टर भी घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे और घायलों का के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मौके पर पहुंची चारभुजा (राजसमंद), देसूरी थाना पुलिस की पुलिस ने हादसे में घायल आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के विद्यार्थी पिकनिक मनाने परशुराम महादेव जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने की कोशिश में बस पलटी, 9 लोगों की मौत