राजस्थान के डूंगरपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी से ठीक एक दिन पहले 21 वर्षीय युवती की लाश घर के पास स्थित कुएं में मिली. घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है. कॉल डिटेल्स समेत अन्य तकनीकी पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है. शादी के घर में मातम का माहौल है. जहां ढोल-नगाड़ों की गूंज थी, अब वहां सन्नाटा पसरा है.
एजेंसी के अनुसार, मृतका की पहचान नेहा प्रजापत के रूप में हुई है. यह घटना शुक्रवार को शिवराजपुर गांव में हुई. जब पूरे घर में शादी की तैयारियों का माहौल था. नेहा की शादी आज शनिवार को होने वाली थी.
गुरुवार की रात विवाह से जुड़ा पारंपरिक ‘बिंदोर’ कार्यक्रम निकाला गया था, जिसमें नेहा ने घोड़ी पर बैठकर रस्में निभाईं थीं. यह रस्म गांव में बड़े उत्साह से मनाई गई थी. इसी दौरान वह अचानक लापता हो गई. शुक्रवार की सुबह जब उसकी तलाश की गई, तो घर से करीब 100 मीटर दूर एक कुएं में उसका शव मिला.
नेहा के पिता नारायणलाल प्रजापत ने बेटी की मौत को हत्या बताया है. उनका आरोप है कि किसी ने उनकी बेटी को मारकर कुएं में फेंका है. परिजनों का कहना है कि नेहा शादी को लेकर पूरी तरह खुश थी और उसने कभी भी किसी तरह की नाराजगी या तनाव जाहिर नहीं किया. ऐसे में यह आत्महत्या का मामला नहीं हो सकता.
इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि क्या यह आत्महत्या है, या फिर साजिश के तहत की गई हत्या? पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घरवालों के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.