Rajasthan Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राजस्थान के सीकर से नौ करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा वे 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (Krishi Samruddhi Kendra) समर्पित करेंगे और यूरिया गोल्ड लॉन्च करेंगे. इस दौरान वह लोगों को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत को भी शामिल होना था लेकिन बाद में उनका नाम हटा दिया गया. इसको लेकर सीएम ने एक ट्वीट कर दिया. उन्होंने बताया कि पीएम कार्यालय ने मेरे पूर्व निधारित संबोधन कार्यक्रम को हटा दिया है. फिलहाल अपने ट्वीट के जरिए मैं पीएम का राजस्थान में दिल से स्वागत करूंगा. पीएम सुबह 11 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वहीं पीएमओ ने भी उनके ट्वीट का जवाब दे दिया है. उसका कहना कि सीएम गहलोत को बुलाया है. वहीं सूत्रों के मुताबिक सीकर में दो अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं. एक है सरकारी इवेंट और एक पार्टी का इवेंट है. सरकारी कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया जा रहा है ताकि गहलोत इसमें शामिल हो सकें. हालांकि वह वीसी के माध्यम से सीकर में इस फिजिकल कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे, जो सामान्य प्रक्रिया या प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी. सरकार ने पिछले दिनों संसद में बताया था कि पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या 2018-19 में 3.16 करोड़ थी, जो पिछले साल अप्रैल-जुलाई में 10.45 करोड़ पहुंच गई थी. लेकिन दिसंबर-मार्च 2022-23 में यह संख्या 8.11 करोड़ रह गई.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,
आज आप राजस्थान पधार रहे हैं. आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा. अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं.
आज हो रहे 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास राजस्थान सरकार व केन्द्र की भागीदारी का परिणाम है. इन मेडिकल कॉलेजों की परियोजना लागत 3,689 करोड़ रुपये है, जिसमें 2,213 करोड़ केन्द्र का और 1,476 करोड़ राज्य सरकार का अंशदान है. मैं राज्य सरकार की ओर से भी सभी को बधाई देता हूं.
सीएम ने पीएम से कीं ये पांच मांगें
सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट आगे लिखा- मैं इस कार्यक्रम में अपने भाषण के माध्यम से जो मांग रखता, वो इस ट्वीट के माध्यम से रख रहा हूं. आशा करता हूं कि 6 महीने में की जा रही इस सातवीं यात्रा के दौरान आप इन्हें पूरी करेंगे-
1. राजस्थान खासकर शेखावटी के युवाओं की मांग पर अग्निवीर स्कीम को वापस लेकर सेना में परमानेंट भर्ती पूर्ववत जारी रखी जाए.
2. राज्य सरकार ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी को-ऑपरेटिव बैंकों से 21 लाख किसानों के 15,000 करोड़ रुपये के कर्जमाफ किए हैं. हमने केन्द्र सरकार को राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जमाफ करने के लिए वन टाइम सैटलमेंट का प्रस्ताव भेजा है, जिसमें किसानों का हिस्सा हम देंगे. इस मांग को पूरा किया जाए.
3. राजस्थान विधानसभा ने जातिगत जनगणना के लिए संकल्प पारित कर भेजा है. केन्द्र सरकार इस पर अविलंब निर्णय ले.
4. NMC की गाइडलाइंस के कारण हमारे तीन जिलों में खोले जा रहे मेडिकल कॉलेजों में केन्द्र सरकार से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है. ये पूरी तरह स्टेट फंडिंग से बन रहे हैं. इन आदिवासी बाहुल्य तीनों जिलों के मेडिकल कॉलेजों में भी केन्द्र सरकार 60% की फंडिंग दे.
5. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना का दर्जा दिया जाए.
मेरा आपसे निवेदन है कि आप इन मांगों पर आज सकारात्मक रुख अपनाकर प्रदेश वादियों को आश्वस्त करें.
अशोक गहलोत के आरोपों का जवाब देते हुए पीएमओ ने ट्वीट किया- प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको आमंत्रित किया गया है. आपका भाषण भी निर्धारित किया गया है, लेकिन आपके कार्यालय ने बताया कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है. आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा भी बढ़ाई है. आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है. विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम है. अगर आपको हाल ही में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो, तो आपकी उपस्थिति को बहुत महत्व रखेगी.
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- मैं देश के प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूं. पीएम, अशोक गहलोत को वरिष्ठ बताते हैं, बहुत कुछ सीखने की बात करते हैं, दोस्त बताते हैं, ऐसे मुख्यमंत्री के भाषण को रोकना फेडरल सिस्टम को शोभा नहीं देता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फेडरल सिस्टम को मजबूत करना चाहिए. पीएम को अपना दिल बड़ा रखना चाहिए. योजनाएं केंद्र और राज्य दोनों मिलकर लागू करते हैं.
पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ करेंगे. इससे उन्हें डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन भुगतान, बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और बिजनेस-टू-कंज्यूमर लेनदेन में आसानी होगी. इसके अलावा मोदी चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्री गंगानगर में पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. वहीं उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे.