सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आलनपुर में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीती रात घर के बाहर सो रहे 45 वर्षीय रामहरि बैरवा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक बीती रात आलनपुर छाबड़ी चौक बैरवा मोहल्ला निवासी रामहरि बैरवा पुत्र लड्डू लाल बैरवा अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर चारपाई लगाकर सो रहा था. रात करीब एक बजे कोई अज्ञात व्यक्ति आया और रामहरि बैरवा के ऊपर चाकूओं से हमला कर दिया. उसकी आवाज सुनकर बगल में सो रही पत्नी जाग गई. इसी दौरान पत्नी ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
इस घटना के बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. यहां से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. पूरे घटनाक्रम को लेकर फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मृतक रामहरि की पत्नी से पूछताछ कर रही है.