scorecardresearch
 

Rajasthan: राज्यसभा चुनाव में सुभाष चंद्रा को Hanuman Beniwal की RLP का समर्थन, बिगड़ सकता है कांग्रेस का गणित

Rajya Sabha Election 2022: हनुमान बेनीवाल की पार्टी RLP ने कहा है कि उनकी पार्टी भाजपा या कांग्रेस के उम्मीदवारों को समर्थन नहीं देगी. इसकी जगह वे निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. सुभाष चंद्रा का समर्थन करेंगे.

Advertisement
X
हनुमान बेनीवाल (File Photo)
हनुमान बेनीवाल (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान की 4 सीटों के लिए मैदान में 5 उम्मीदवार
  • बेनीवाल की पार्टी RLP के पास 3 विधायक हैं
  • राजस्थान विधानसभा में कुल 200 विधायक

Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों पर चुनाव बेहद रोमांचक होता जा रहा है. यहां 5 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे सुभाष चंद्रा ने कांग्रेस का गणित बिगाड़ दिया है. चौथी सीट के लिए घमासान शुरू हो गया है. ऐसे समय अब हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने सुभाष चंद्रा को समर्थन देने का ऐलान किया है.

Advertisement

RLP ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी पार्टी भाजपा या कांग्रेस के उम्मीदवारों को समर्थन नहीं देगी. इसकी जगह वे निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. सुभाष चंद्रा का समर्थन करेंगे. बता दें कि बेनीवाल की RLP के पास 3 विधायक हैं. 

राजस्थान की 4 सीटों का गणित

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 विधायक हैं. ऐसे में एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए 41 वोट चाहिए. बीजेपी के पास फिलहाल 71 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 109 विधायक हैं. इस तरह बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी की 41 वोट के साथ जीत तय है और उसके बाद 30 वोट अतिरिक्त बचते हैं. इस तरह बीजेपी के समर्थन के बाद सुभाष चंद्रा को जीत के लिए सिर्फ 11 वोट और चाहिए होंगे. 

कांग्रेस के पास 109 विधायक

कांग्रेस के पास फिलहाल 109 विधायकों के अलावा 13 निर्दलीय, 2 सीपीएम और दो बीटीपी के विधायक हैं. सुभाष चंद्रा का गणित है कि बीजेपी के 30 अतरिक्त वोटों के अलावा 3 आरएलपी, 2 बीटीपी और 6 निर्दलीय विधायक उनके साथ आ जाएंगे.

Advertisement

ये हैं 4 सीटों पर उतरे 5 उम्मीदवार

राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने घनश्याम तिवाड़ी को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा भाजपा ने चौथी सीट के लिए उतरे सुभाष चंद्रा को भी समर्थन देने का ऐलान किया है. अब कांग्रेस के 1 प्रत्याशी की टक्कर सुभाष चंद्रा से होने वाली है.

कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर विरोध

इस राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर पार्टी के अंदर विरोध है. मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के अलावा वरिष्ठ विधायक भरत सिंह ने कांग्रेस के तीनों बाहरी उम्मीदवारों को राजस्थान से राज्यसभा भेजने पर आपत्ति जताई है. इसके अलावा राजस्थान से आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा भी पार्टी के तीनों बाहरी कैंडिडेट को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement