उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा है. इसे लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. देशभर से करीब सात हजार लोगों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला है. अन्य लोग अपने शहरों और गांवों में घर के पास के मंदिरों में पूजा कर इस मौके को यादगार बनाएंगे.
हर कोई इस महायज्ञ में अपनी कुछ न कुछ आहूति देना चाहता है. अपने तरीके से राम काज में सहयोग कर रहा है. राजस्थान के पाली जिले में एक पेंटर प्रकाश ने भी इसी दिशा में अपना योगदान देने का नया तरीका खोजा है, जो लोगों को भगवान राम के नाम और उनकी भक्ति को जगाने का काम करेगा.
पाली जिले का यह पेंटर लोगों के घरों के बाहर की दीवार पर राम मंदिर का चित्र उकेरता रहा है और और जय श्री राम के नारे लिख रहा है. इसके लिए वह किसी से भी एक भी पैसा नहीं ले रहा है. यानी यह काम वह मुफ्त में कर रहा है. वह अपने साथ पेंट, ब्रश, कपड़ा आदि लेकर दीवारों पर राम का नाम उकेर रहा है.
पेंटर प्रकाश ने अब तक 110 से अधिक घरों की दीवारों को भगवान राम की प्रेरणा से सुंदर सजाया है. इस तरह से वह राम मंदिर में अपना योगदान दे रहा है. पाली के घरों की दीवारों पर जय श्री राम लिखकर प्रकाश राम काज को आगे बढ़ा रहे हैं.
पीएम मोदी ने की है लोगों घरों में दीपक जलाने की अपील
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे 22 जनवरी को अयोध्या न आएं. प्राण प्रतिष्ठा के लाइव कार्यक्रम को अपने घरों से देखें. अपने घरों के आस-पास के मंदिरों पर जाकर पूजा-अर्चना करें. इसके साथ ही अपने घरों पर दीपक जरूर जलाएं. पीएम की इस अपील के बाद कई लोग दीये बनवाकर मुफ्त में बंटवा रहे हैं.