राजस्थान में अलवर के रामगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान से 13 हजार 636 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. सुखवंत सिंह को एक लाख 8811 वोट मिले, जबकि आर्यन खान को 95 हजार 175 वोट मिले हैं. मतगणना के दौरान दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.
इस सीट पर कल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. नोटा को 798 लोगों ने वोट दिया. शुरुआत से 18 राउंड तक भाजपा कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. किसी राउंड में कांग्रेस तो किसी में भाजपा प्रत्याशी भारी पड़ते नजर आए. रामगढ़ विधानसभा सीट पर हिंदू मुस्लिम का चुनाव होता है.
यह भी पढ़ें: 'यूपी की जनता ने मोदी जी को 7 कमल के फूल अर्पित किए हैं...' उपचुनाव में जीत पर बोले CM योगी
बीते दो चुनाव से कांग्रेस यहां जीतती आ रही है. जुबेर खान के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए. इससे पहले जुबेर खान की पत्नी साफिया जुबेर खान यहां से विधायक थीं. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो बार सभाएं की थी. इस सीट पर चुनाव जीत दर्ज करने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी थी.
महाराष्ट्र के प्रभारी व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव भी कई बार यहां चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे और जगह-जगह सभाएं की. रामगढ़ विधानसभा सीट पर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय शर्मा व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई थी. चुनाव जीतने के बाद सुखवंत सिंह ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि रामगढ़ में हर बार खुल के फर्जी वोट पड़ते हैं. लेकिन इस बार प्रशासन की सख्ती चलते फर्जी वोट नहीं पड़े.
यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हो सकता है कोई शख्स? पढ़ें- राजस्थान की घटना पर क्या बोले एक्सपर्ट्स
इसका फायदा उनको मिला. पुलिस की तरफ से मतदान के दिन कई लोगों को फर्जी वोट डालते हुए गिरफ्तार किया गया था. वहीं, महिलाओं को भी बुर्के में वोट डालते हुए पकड़ा गया था. प्रशासन की सख्ती के चलते कांग्रेसी नेता भी बौखलाए हुए थे और चुनाव से पहले उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए यह जानकारी दी थी. जीत की बधाई देने के लिए पहुंचे शहर विधायक व मंत्री संजय शर्मा ने कहा की रामगढ़ में एक समुदाय विशेष का हमेशा से कब्जा रहा है. अभी तक वहां जाति धर्म के आधार पर काम कराए जाते थे. लेकिन अब सभी क्षेत्र में समान काम कराए जाएंगे.