राजस्थान के बूंदी से विदेशी महिला साथ शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विदेशी महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे अजमेर, जयपुर के अलग-अलग होटल में 15 दिन रखा और उसके साथ रेप करता रहा. दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी, पहले दोस्ती हुई फिर बात प्यार मोहब्बत तक पहुंच गई.
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि पीड़िता अमेरिका की रहने वाली है, अपनी लिखित शिकायत में उसने बताया कि मानव सिंह राठौर नाम के युवक से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी.
शादी का झांसा देकर विदेशी महिला से रेप
पहली बार बातचीत के दौरान मानव ने खुद को वकील बताया था. शादी का वादा कर अजमेर, जयपुर में उसके साथ रेप किया. पीड़िता एक एनजीओ के माध्यम से पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और आपबीती बताई. मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और जांच शुरू की.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी वकील ने शादी का झांसा देकर लगातार रेप करता रहा. धोखा देने के लिए आरोपी उसे एक मंदिर में ले गया और शादी करने का ड्रामा किया. जब युवती ने होटल से उसके घर जिद्द कर उसके घर पहुंची तो उसने देखा कि पहले से ही घर पर उसकी पत्नी और एक बच्चा है. फिर एनजीओ की मदद से उसने पहले जीरो एफआईआर दर्ज कराई फिर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोप को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.