scorecardresearch
 

दुपट्टे से हाथ-पैर बांधे और मुंह में ठूंसा कपड़ा, स्कूल की बिल्डिंग में नाबालिग से रेप

भरतपुर से एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके दुपट्टे से हाथ पैर बांधे, मुंह में रुमाल ठूंसा और गांव के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग में ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही घर पर कुछ भी बताने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान के भरतपुर से एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने थाने में पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

शिकायत के अनुसार 7 अक्टूबर करीब 3 बजे नाबालिग अपने पति को चाय देने गांव की धर्मशाला जा रहा थी. इसी दौरान रास्ते में 35 साल के युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. 

पीड़िता रोते हुए घर पहुंची और आपबीती बताई. तुरंत ही परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और केस दर्ज कराया. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.

15 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके दुपट्टे से हाथ पैर बांधे, मुंह में रुमाल ठूंसा और गांव के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग में ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही घर पर कुछ भी बताने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी. 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आरोपी फरार

Advertisement

इस मामले पर उद्योग नगर के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले शख्स के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement