राजस्थान के हनुमानगढ़ में इंसाफ नहीं मिलने की वजह से एक रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर जान दे दी. इंसाफ के इंतजार में 16 दिन पहले पीड़ित महिला दो दिनों तक एसपी दफ्तर के सामने धरने पर बैठी थी.
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है. पीड़ित महिला ने बिजली विभाग के अधिकारी पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था. पीड़ित महिला ने कहा था कि जैन रामगोपाल ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार उसका शोषण किया. जब उसने शादी की बात की तो अधिकारी ने मना कर दिया.
इसके बाद महिला ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने भी उसके साथ गलत व्यवहार किया और उस पर समझौते के लिए दबाव बनाया गया.
जब पीड़िता न्याय के लिए एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी तो पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जब काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो पीड़िता ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पीड़िता जब धरने पर बैठी थी तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नीलम चौधरी ने भी कहा था कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि पीड़िता हनुमानगढ़ जिले की रहने वाली थी.
महिला बिजली विभाग के अधिकारी रामगोपाल के साथ लिव इन रिलेशन में रहती थी. हालांकि महिला की पहले भी शादी हो चुकी थी और उसका एक बच्चा भी था लेकिन उसने रामगोपाल के साथ दूसरी शादी का निर्णय लिया था. आरोपी रामगोपाल ने भी आश्वासन दिया था कि वह शादी करेगा. इस दौरान दोनों के रिश्ते भी बन गए. लेकिन जब रामगोपाल की शादी कहीं और तय हुई तो महिला उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने पहुंच गई थी.
इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता कुछ दिन पहले ही थाने में समझौते की बात कह कर मामले को खत्म करने की अर्जी दी थी. अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो पीड़ित महिला की जान बच सकती थी.