राजस्थान के भरतपुर में देर रात एक निजी बस (राजस्थान लोक सेवा परिवहन) में महिला के साथ रेप की घटना हुई. सुबह पीड़िता ने इसकी शिकायत स्थानीय महिला थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी कंडेक्टर को गिरफ्तार किया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो जयपुर से भरतपुर बस में बैठकर आ रही थी. बस का स्टाप बयाना में खत्म हो गया. रात के समय उसे भरतपुर के लिए कोई बस नहीं मिली. बस कंडक्टर ने महिला से कहा कि उसे सुबह भरतपुर के लिए बस मिलेगी और बहला-फुसलाकर बस के अंदर ले गया और उसके साथ रेप किया.
प्राइवेट बस में महिला के साथ रेप
इसके बाद आरोपी ने बस को बयाना के रीको एरिया में खड़ा कर दिया और छुप गया. पीड़िता सुबह बयाना थाने पहुंची और दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत आरोपी जितेंद्र गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.
एएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह जयपुर से भरतपुर के लिए निजी बस में देर रात आ रही थी. मगर वह बस बयाना आकर रुक गई जहां से भरतपुर के लिए दूसरी बस नहीं मिली.
पुलिस ने आरोपी बस कंडक्टर को किया अरेस्ट
इस दौरान उस बस के कंडक्टर ने उसे बहलाया फुसलाया और अपनी बस के अंदर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.