scorecardresearch
 

न्यू ईयर के जश्न में राजस्थान में पी गई रिकॉर्डतोड़ शराब, दो दिन में छलके 111 करोड़ के जाम

राजस्थान के जयपुर में नए साल के जश्न में जमकर जाम छलके. इस दौरान लोगों ने रिकॉर्डतोड़ शराब पी. आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दो दिनों में एक अरब 11 करोड़ रुपए की शराब पी ली. यह आंकड़ा बीते साल के मुकाबले काफी अधिक है.

Advertisement
X
राजस्थान में जमकर बिकी शराब.
राजस्थान में जमकर बिकी शराब.

देश-दुनिया में रजवाड़ों के लिए विख्यात राजस्थान में नए साल का जश्न चरम पर रहा. न्यू ईयर के जश्न में इतने जाम छलके कि आंकड़े आपको चौंका देंगे. सिर्फ राजस्थान में बीते दो दिन में देशी-विदेशी पर्यटक अरबों की शराब गटक गए. वहीं देर रात तक नए साल पर शराब के नशे में डूबे शराबियों की भी पुलिस ने जमकर खबर ली.

Advertisement

प्रदेश के कई ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों पर पर्यटक बड़ी संख्या में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे. इस मौके पर राजस्थान आबकारी विभाग को जबर्दस्त फायदा हुआ है. बीते 30 दिसंबर और 31 दिसंबर की रात प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ शराब बिकी है.

आबकारी विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दो दिन में पूरे राजस्थान में 1 अरब 11 करोड़ से ज्यादा की शराब बिक्री हुई है. इसमें 19.95 करोड़ की बीयर, 87.82 करोड़ की अंग्रेजी (IMFL), 35.26 करोड़ की विदेशी शराब (इंपोर्टेड शराब) बिकी है, जो पिछले साले के मुकाबले कहीं ज्यादा है.

बता दें कि साल 2022 के जश्न में 30 और 31 दिसंबर 2021 को राजस्थान में 77.82 करोड़ की शराब लोग गटक गए थे, जो इस बार से 30 फीसदी कम है. इसकी वजह बीते दो साल से कोरोना की पाबंदियों के चलते सेलिब्रेशन फीका रहना था.

Advertisement

होटल, पब, फॉर्म हाउस और रिसॉर्ट पर जमकर छलका जाम

इस साल न्यू ईयर पर जयपुर समेत पूरे राजस्थान में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने-अपने तरीके से जश्न मनाया. इसमें नाच-गाना, बेहतर व्यंजन के साथ शराब भी खूब परोसी गई. लोगों ने होटल, पब, फॉर्म हाउस, रिसॉर्ट में जमकर जाम छलकाए. इसमें बीयर और IMFL के साथ इस बार इंपोर्टेड शराब की भी जबरदस्त डिमांड रही.

शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की पुलिस ने जमकर ली क्लास

वहीं जयपुर में नए साल पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की भी पुलिस ने जमकर खबर ली. नए साल पर सुरक्षा को देखते हुए रात 8 बजे से 1 बजे तक पुलिस की विशेष नाकाबंदी लगाई गई.

शराब पीकर वाहन चलाने और ओवर स्पीड या रैश ड्राइविंग को लेकर सख्ती रही. इसके बाद भी जयपुर पुलिस ने नए साल के जश्न में शराब पीकर आने वालों पर खास नजर रखी. पुलिस ने सुबह से लेकर रात तक एक ही दिन में 4447 चालान काटे, जो बीते साल के मुकाबले 1 हजार चालान ज्यादा थे.

Advertisement
Advertisement