राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है. वायरल वीडियो में एक युवक पुलिस पेट्रोलिंग जीप से सिंघम स्टाइल से उतरता नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद बाड़मेर पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं.
घटना नेशनल हाईवे 68 के बाड़मेर-सांचौर रोड की बताई जा रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल केडी कड़वासरा 46 नाम की आईडी से अपलोड किया और वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि यह युवक बजरी का ठेकेदार है, जिसने पुलिस जीप का दुरुपयोग कर यह वीडियो बनाया.
इस मामले में बाड़मेर के एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पेट्रोलिंग टीम के तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और गुड़ामालानी डीएसपी सुखराम बिश्नोई को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है.
पुलिस की जीप से बनाई Reel
वीडियो के वायरल होने के बाद आम जनता और सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली और बजरी माफिया के साथ मिलीभगत को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह युवक कौन है, पुलिस जीप में कैसे पहुंचा और किसकी अनुमति से यह वीडियो बनाया गया.
तीन पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर
14 सेकंड का यह वीडियो पुलिस की छवि को लेकर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.