scorecardresearch
 

रास्ता देने से किया इनकार फिर बुलाई पंचायत, विरोध करने पर सुना दी तुगलकी फरमान

नागौर में रास्ते के विवाद में एक परिवार को गांव के पंचों ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया. पीड़ित का कहना है कि मेरे खेत में आरोपी जबरदस्ती रास्ता देने के लिए दबाव बना रहा था. मैंने रास्ता देने से इनकार किया, तो आरोपी ने कोर्ट में एप्लीकेशन दे दी. फिर मैंने भी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. इसके बाद आरोपियों ने गांव में पंचायत बुलाई.

Advertisement
X
पीड़ित परिजन.
पीड़ित परिजन.

राजस्थान के नागौर में रास्ते के विवाद में एक परिवार को गांव के पंचों ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया. फरमान में कहा गया कि जो भी शख्स उसके परिवार से मिलेगा, तो उसे समाज में बैठने के लिए 51 हजार रुपए का अर्थदंड देना होगा. इस तुगलकी फरमान का वीडियो भी आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल, पीड़ित परिवार जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित से न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement

मामला रोल थाना इलाके के छावटा खुर्द गांव का है. पीड़ित रिद्धकरण ने बताया कि मेरे खेत में आरोपी जबरदस्ती रास्ता देने के लिए दबाव बना रहा था. मैंने रास्ता देने से इनकार किया, तो आरोपी ने कोर्ट में एप्लीकेशन दे दी. इसके बाद तहसीलदार और आरआई मौके पर पहुंचे, लेकिन फिर मैंने मना कर दिया. इसके बाद हमने थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.

ये भी पढ़ें- लाखों रुपये का जीरा चुराने का आरोपी गिरफ्तार, 6 महीने से फरार था इनामी

'गांव के पंचों ने बंद किया हुका पानी'

इसके बाद आरोपियों ने गांव में पंचायत बुलाई और पंचायत में कहा कि मुकदमा वापस ले लो और राजीनामा कर ले. जब मैंने राजीनामा करने से इनकार किया, तो गांव के पंचों ने मिलकर मेरा हुका पानी भी बंद कर दिया और गांव के चौराहे पर समाज से बहिष्कृत करने का फरमान जारी करवा दिया. उनलोगों ने कहा जो मेरे परिवार से बात करेगा उसको सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाएगा.

Advertisement

मामले में SP ने कही ये बात

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह ने बताया कि मेरे सामने मामला पहुंचा है और मैने आरोपियों को पाबंद करवाने के निर्देश दे दिए है. इस फरमान का वीडियो भी सामने आया है. फरमान जारी कर रहे शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है. ऐसा फरमान जारी करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है. पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाएगा. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement