राजस्थान के जयपुर अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब मरीजों का इलाज कराने आए परिजनों पर एक सिरफिरे युवक ने चाकूबाजी कर दी. एकाएक हुई इस चाकूबाजी की घटना में पिता का इलाज कराने आए एक युवक की मौत हो गई. साथ ही इस हमले में 10 लोग घायल हो गए. चाकूबाजी से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
हालांकि, कुछ लोगों ने हिम्मत कर सिरफिरे युवक को पकड़ उसकी धुनाई कर दी. इसी बीच सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी लोगों ने मारपीट कर दी. घटना जयपुर के शाहपुरा की हैं. यहां शुक्रवार रात एक सरकारी अस्पताल में एक युवक पहुंचा और राह में जो भी आया उसे ही चाकू मारता गया. अस्पताल में सिरफिरे के हाथ चाकू देख ह्ड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें- सड़क पर चलती कार में उठी आग की लपटें, छलांग लगाकर 4 लोगों ने बचाई जान
'एक शख्स की मौत और करीब 10 लोग घायल'
इस दौरान 23 वर्षीय युवक मोहन की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए. इसी बीच लोगों ने हिम्मत जुटाकर बदमाश मनोज सैनी को धर दबोचा और उसकी पिटाई शुरू कर दी. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने अस्पताल रोड़ को जाम कर दिया. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने पुलिसवालों के साथ मारपीट कर उन्हें भी घायल कर दिया और अस्पताल में तोड़फोड़ कर डॉक्टरों के साथ भी मारपीट की.
'9 मई को एक दुकान में की थी तोड़फोड़'
दरअसल, आरोपी युवक मनोज सैनी नशेड़ी है. बीते 9 मई को शाहपुरा बाजार में एक दुकान में तोड़फोड़ की थी. इसी मामले में पुलिस ने उसे शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को ही उसे जमानत मिली थी और रात को चाकू लेकर वह सरकारी अस्पताल पहुंचकर लोगों पर हमला कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक मनोज सैनी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है.