scorecardresearch
 

शहर में कहीं नहीं लगाए जाएंगे धार्मिक झंडे, उदयपुर में 2 महीने के लिए लगाई गई रोक

राजस्थान के उदयपुर में अगले 2 महीने तक पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक ध्वज और प्रतीक चिह्न लगाने पर रोक लगाई गई है. सार्वजनिक भवन या बिजली के पोल सहित किसी भी सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक ध्वज फहराने की अनुमति नहीं होगी. 

Advertisement
X
उदयपुर में सार्वजनिक जगहों पर धार्मिक झंडे लगाने पर रोक (सांकेतिक तस्वीर)
उदयपुर में सार्वजनिक जगहों पर धार्मिक झंडे लगाने पर रोक (सांकेतिक तस्वीर)

राजस्थान के उदयपुर में अगले 2 महीने तक पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक ध्वज और प्रतीक चिह्न लगाने पर रोक लगाई गई है. सार्वजनिक भवन या बिजली के पोल सहित किसी भी सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक ध्वज फहराने की अनुमति नहीं होगी. 

Advertisement

उदयपुर जिला प्रशासन ने सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि उदयपुर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है जिसमें कि कहा गया है कि अगले 2 महीने तक कोई भी सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी धर्म से संबंधित झंडे प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं लगाएगा. 

माहौल बिगड़ने से पहले ही लिया गया फैसला

प्रशासन ने कहा कि ऐसे कामों से सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जाती है, जिससे लोक शांति भंग होने और कानून-व्यवस्था तथा सामाजिक सद्भाव बाधित होने की आशंका रहती है. ऐसी स्थिति में सामाजिक सदभाव और लोक- शांति बनाए रखने के लिए तत्काल कार्यवाही की जा रही है.

उदयपुर कलेक्टर ने जारी किया सख्त आदेश

इन जगहों पर नहीं लगा सकते झंडे

उदयपुर के कलेक्टर तारा चन्द मीणा ने दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 के तहत यह एक्शन लिया है. यह बैन उदयपुर जिले के पूरे शहरी इलाके नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक संपत्तियों, राजकीय भवनों, सार्वजनिक सामुदायिक भवनों, चौराहों, तिराहे आदि पर, बिजली के खंभों पर या किसी और भी व्यक्ति के घर या दुकान पर रहेगा. कलेक्टर ने धार्मिक प्रतीक चिन्ह वाले इंडे लगाने पर बैन लगा दिया है.

Advertisement

सख्त कानूनी कार्यवाही की चेतावनी

उदयपुर जिले के कलेक्टर ने अपने आदेश में नागरिकों से कहा है कि इसका सख्ती से पालन किया जाए और अगर कोई व्यक्ति इन आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. यह आदेश 5 अप्रैल से आगामी दो महीने तक उदयपुर जिले के पूरे नगरीय और ग्रामीण इलाके में प्रभावी रहेगा.

Advertisement
Advertisement