राजस्थान के रेवाड़ी (rewari) में बेखौफ बदमाशों ने एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें बदमाश छात्र को गाड़ी के आगे फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो रेवाड़ी के गांव कुंड बैरियर का है. घायल छात्र को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर (trauma center) में भर्ती कराया गया है, जहां पीड़िता का इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय छात्र अंकित रेवाड़ी के पाडला गांव का रहने वाला है. पीड़ित छात्र के पिता वेदव्रत ने बताया कि वह पेशे से किसान हैं. दोपहर के समय अंकित के दोस्त का फोन आया था कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा तो देखा कि अंकित लहूलुहान हालत में पड़ा है. इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मामले की जानकारी पुलिस को भी दी है.
यह भी पढ़ें: फैजान के Instagram पर नदीम ने किया ऐसा कमेंट, थोड़ी ही देर में चल गए लट्ठ, मारपीट का Video Viral
अंकित के पिता ने कहा कि मेरा बेटा रेवाड़ी की ब्रास मार्केट से कंप्यूटर कोचिंग से घर लौट रहा था. अंकित ने बताया कि उसे 2-3 लोगों ने किडनैप कर लिया, फिर जबरदस्ती शराब पिलाई. इसके बाद बदमाशों ने पहले डंडों से उसे पीटा, फिर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. अंकित को गंभीर अवस्था में रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना दी गई.