राजस्थान के भरतपुर में बयाना से निर्दलीय महिला विधायक Deepfake का शिकार हो गईं. इस मामले में उनकी ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से अरेस्ट किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
दरअसल, महिला विधायक ऋतु बनावत ने 16 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने कहा था कि किसी व्यक्ति ने एक अश्लील वीडियो वायरल किया है, इसमें उनकी तस्वीर लगाई गई है. इससे उनकी छवि खराब हो रही है.
ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर से लेकर रश्मिका मंदाना तक, Deepfake के हो चुके हैं शिकार, कैसे पहचानें असली और नकली का खेल
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. इसी बीच बयाना थाना पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महाराष्ट्र में छुपा हुआ है. इस पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया और थाने लेकर आई.
वीडियो वायरल कर फरार हो गया था आरोपी
आरोपी की पहचान बाड़मेर जिले के रहने वाले रामाराम बिश्नोई के रूप में हुई है. उसने विधायक ऋतु बनावत का डीफफेक वीडियो बनाकर वायरल किया था. इसके बाद वो फरार हो गया था. बयाना थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि विधायक ऋतु बनावत ने शिकायत दर्ज कराई थी.
उन्होंने कहा था कि किसी व्यक्ति ने अश्लील वीडियो में उनकी तस्वीर लगाकर वायरल की है. इस पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान की. फिर उसकी लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है.
Rashmika Mandanna का डीपफेक वीडियो बनाने का मामला
बीते दिनों फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक लड़के को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने 6 नवंबर 2023 को एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो अपलोड किया था. पुलिस ने उसे आंध्र प्रदेश के गुंटूर से गिरफ्तार किया.