राजस्थान के सीकर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई है. 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलने पर सांसद सुमेधानंद, आईजी सीकर अस्पताल पहुंचे और घायलों से बातचीत की.
दिल को झकझोर देने वाला ये हादसा जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास हाईवे स्थित मणिमहल होटल के सामने हुआ. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग मकर संक्रांति के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दातारामगढ़ के खारियावस अपने गांव जा रहे थे. जबकि अर्टिगा कार सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही थी. दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई.
कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों में फंसे शव निकाले गए
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 6 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हो गए. शव गाड़ियों में फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिनकी हालत गंभीर देखते हुए सीकर रेफर किया गया, जिनमें तीन घायलों को सीकर से जयपुर रेफर किया गया.
घायलों के लिए इलाज में उनका पैसा नहीं लगेगा- सांसद
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही सांसद सुमेधानंद सरस्वती और आईजी सीकर रेंज सत्येंद्र सिंह कल्याण अस्पताल पहुंचे. पुलिस का कहना है कि शवों की शिनाख्त की जा रही है. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि घायलों का इलाज हो रहा है. मुख्यमंत्री से बात हुई है, कहा गया है कि घायलों के लिए इलाज में उनका पैसा नहीं लगना चाहिए.
वहीं, लक्ष्मणगढ़ डिप्टी धर्माराम ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ कस्बे से निकलते ही सीकर रोड पर हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ है. इसमें एक बोलेरो और अर्टिगा कार के बीच टक्कर हुई. 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हैं. मौके से एक आईडी कार्ड मिला है, जिस पर सीकर का एड्रेस है.