scorecardresearch
 

जोधपुर की ब्लू सिटी में विदेशियों की मस्ती, रूफ जंपिंग का उठा रहे मजा, देखें Video

जोधुपर की तंग गलियों में यहां आए फ्री जंपर्स घरों की छत पर छलांग लगाते नजर आ रहे हैं. सभी विदेशी हैं और रूफ जंपिंग का मजा उठा रहे हैं. एक घर की छत से दूसरे घर की छत पर बिना किसी सपोर्ट के जंपर्स छलांग लगा देते हैं. इनके वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
जोधपुर में रूफ जंपिंग करते विदेशी पर्यटक.
जोधपुर में रूफ जंपिंग करते विदेशी पर्यटक.

भारत की ब्लू सिटी (Blue City of India) के नाम से मशहूर राजस्थान का जोधपुर शहर बहुत ही खूबरसूरत है. साल भर यहां देश-विदेश से पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. जोधपुर के लोगों के लिए इस समय विदेशी खास वजह से चर्चा में बने हुए हैं.

Advertisement

कुछ फ्री जंपर्स जिन्हें रूफ जंपर्स कहा जाता है. ये बिना किसी सपोर्ट के एक छत से दूसरी छत पर कूंद-फांद कर रहे हैं. जोधपुर में रूफ जंपिंग का मजा ले रहे इन विदेशियों के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. इसमें आप देख सकते हैं कि विदेशी नागरिक शहर के नीले मकानों की एक छत से दूसरी छत पर कितने मजे से रूफ जंपिंग कर रहे हैं.

देखें वीडियो...

हाल ही में की गई थी तूरजी का झालरा में डाइविंग

हाल में ही एक विदेशी पर्यटक ने जोधपुर में मौजूद तूरजी का झालरा (स्टेप वेल) में जोरदार डाइविंग कर सबका ध्यान खींचा था. कोरोना महामारी आने से पहले तूरजी का झालरा को रेडबुल क्लिफ डाइवर्स वर्ल्ड सीरीज (Red Bull Cliff Diving World Series) की ऑफिशियल साइट चुना गया था.

तब दुनिया के कई डाइवर्स यहां आए थे. उन्होंने 282 साल पुराने इस झालरे में डाइव लगाई थी. रेडबुल क्लिफ डाइवर्स वर्ल्ड सीरीज का जोधुपर में ही समापन किया गया था.

Advertisement
Advertisement