scorecardresearch
 

'एंजॉय करेंगे, हनीमून मनाएंगे...' महिला लेक्चरर से कहता था राजस्थान का 'डर्टी' प्रोफेसर

RTU Dirty professor Girish Parmar के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है. यूनिवर्सिटी की ही महिला लेक्चरर ने प्रोफेसर पर उसके साथ गलत हरकत करने और मानसिक प्रताड़ना के अलावा कई और धाराओं में केस दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि प्रोफेसर उससे कहता था कि हनीमून मनाएंगे, अलग अपार्टमेंट में रहेंगे, किराया मैं दूंगा.

Advertisement
X
आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार.
आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार.

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा के 'डर्टी' एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार (Dirty Professor Girish Parmar) पर रोज नए-नए आरोप लग रहे हैं. अब एक और महिला लेक्चरर ने उसके खिलाफ गलत हरकत करने का केस दर्ज कराया है. यह लेक्चरर भी यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में हैं. केस कोटा के दादाबाड़ी थाने में दर्ज कराया गया है.

Advertisement

अपनी शिकायत में महिला लेक्चरर ने प्रोफेसर परमार पर रास्ता रोकने, छेड़छाड़ करने, जबरन हाथ पकड़ने, अश्लील बातें करने, गाली-गलौच और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने लेक्चरर की शिकायत पर डर्टी प्रोफेसर के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. महिला लेक्चरर ने आरोपी प्रोफेसर परमार के अलावा पूर्व डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रोफेसर राजीव गुप्ता, प्रोफेसर राजेश सिंघल और एक अन्य महिला कर्मी पर भी प्रोफेसर परमार का साथ देने का आरोप लगाया.

महिला लेक्चरर का कहना है कि प्रोफेसर गिरीश परमार के कारण उसने सालों डिप्रेशन में गुजार दिए. अब जब प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज हुए तो उसे भी हिम्मत आई. उसने भी दादाबाड़ी थाने में अपने साथ हुए अत्याचार की एफआईआर दर्ज कराई है.  बता दें कि, डर्टी प्रोफेसर गिरीश परमार के मामले की जांच एसआईटी के डीएसपी अमर सिंह ने नेतृत्व में की जा रही है. 

Advertisement

अक्टूबर 2012 में की थी छेड़छाड़, बोला था- मुझे तो लड़की चाहिए

लेक्चरर की शिकायत के मुताबिक 1 अक्टूबर 2012 को महिला लेक्चरर के घर (क्वार्टर) के बाहर प्रोफेसर गिरीश परमार से उसकी मुलाकात हुई थी. उस दौरान परमार नशे में था. उसने महिला से अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, ''मुझे तो लड़की चाहिए, मैं तो बिकनी की दुकान खोल कर रख दूंगा.''

प्रोफेसर के इस बर्ताव पर घबराई हुई महिला प्रोफेसर अपने घर के अंदर जाने लगी. इसी दौरान परमार ने उसका हाथ पकड़ा. तो महिला ने किसी तरह अपना हाथ छुड़ाकर घर में चली गई. मगर, प्रोफेसर घर के बाहर ही खड़ा रहा.

बेटी को सुला कर आ जाओ, हम एंजॉय करेंगे

महिला ने अपनी शिकायत में जिक्र किया है कि जब वह अपने घर के अंदर चली गई थी, उसके बाद भी परमार घर के बाहर खड़ा रहा. इस पर महिला लेक्चरर ने उससे कहा था कि मेरी बेटी रो रही है आप जाओ.

तो डर्टी प्रोफेसर उससे कहने लगा कि, ''तुम बेटी को सुला आओ, हम एंजॉय करेंगे, हनीमून मनाएंगे.''साथ ही परमार ने बोला था कि तुम क्वार्टर छोड़ दो, हम अपार्टमेंट में रहेंगे. उसका किराया भी मैं दे दूंगा.''

पति से की मारपीट, मुझे 500 रुपये में उठवा लेने की दी थी धमकी

महिला लेक्चरर के मुताबिक, प्रोफेसर की इस घिनौनी हरकत के बारे में अपने पति को जानकारी दी थी. इसके बाद उसका पति, पति के भाई और एक दोस्त प्रोफेसर परमार के पास बातचीत करने गए थे. 

Advertisement

इन लोगों से मुलाकात के वक्त भी प्रोफेसर नशे में था. पति के सवाल करने पर उनके साथ मारपीट की गई. गाली-गलौच करते हुए प्रोफेसर ने कहा था कि मुझे 500 रुपये देकर उठवा लेगा.

10 साल रही डिप्रेशन में, डिग्री करने में लग गए 14 साल

महिला लेक्चरर के मुताबिक उसके साथ हुई घटना और पति से हुई मारपीट के बाद वह डिप्रेशन की शिकार हो गई थी. वह दस साल तक डिप्रेशन में रही. उस दौरान वह एक डिग्री के लिए पढ़ाई कर रही थी. मगर, डिप्रेशन इतना ज्यादा हावी हो गया था कि डिग्री पूरी करने में 14 साल लग गए.

यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने भी दिया प्रोफेसर गिरीश का साथ : लेक्चरर

महिला लेक्चरर ने बताया कि प्रोफेसर के संबंध में उसने राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से भी शिकायत की थी. मगर, मैनेजमेंट ने भी परमार का साथ दिया था. पीड़ित लेक्चरर ने आगे बताया कि अक्टूबर 2012 में छेड़छाड़ के मामले को लेकर दादाबाड़ी थाने आई थी. 

मगर, वहां पहुचने पर देखा कि प्रोफेसर राजीव गुप्ता और राजेश सिंघल पहले से थाने पर मौजूद थे. इन दोनों ने मेरे परिवार वालों को सरकारी नौकरी चले जाने डर दिखाया. फिर कहा कि केस दर्ज नहीं कराओ. महिला लेक्चरर के मुताबिक, हमने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई. फिर भी प्रोफेसर गिरीश ने परेशान करना नहीं छोड़ा. साल 2013 में मेरा क्वार्टर बदल गया. नया घर प्रोफेसर राजीव गुप्ता के नजदीक मिला. तो वह रोज-रोज मुझे धमकाने आ जाते. जब मेरी डिग्री चल रही थी तो एग्जाम में मुझे अनुपस्थित बता दिया गया. इसके बाद उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. क्योंकि यह लोग ऐसा नहीं होने दे रहे थे.

Advertisement

प्रोफेसर ने रुकवाया प्रमोशन 

महिला लेक्चरर ने पुलिस को यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी में 25 लोगों का प्रमोशन हुआ था. लिस्ट में उसका नाम भी शामिल था, लेकिन इन लोगों ने प्रमोशन रुकवा दिया. साल 2015 में फिर से प्रमोशन होना था. मगर, दोबारा मेरा प्रमोशन नहीं होने दिया गया था.

बहाने से घर आता था प्रोफेसर परमार

लेक्चरर ने आरोप लगाया कि परमार कभी टंकी खुली छोड़ देता तो कभी नल खुला छोड़ देता था. फिर पानी बहने से रोकने के बहाने हमारे घर में घुसने की कोशिश करता. ऐसे ही एक दिन वह मेरे घर आया. उसके साथ एक कर्मचारी भी था. कहने लगे कि पानी की टंकी खुली है उसे सही करने जाना है. मगर, उक्त वक्त घर में मेरी मां भी मौजूद थी. इसलिए उसका बहाना काम नहीं आया. प्रोफेसर कभी भी घर पर आ धमकता था. तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर भी परेशान किया करता था. 

प्रोफेसर के खिलाफ पहले से 3 FIR दर्ज

बता दें कि परमार के खिलाफ पहले से ही 3 एफआईआर दर्ज हैं. दो मामले दादाबाड़ी थाने में दर्ज हैं. तो वहीं एक मामला आरके पुरम थाने में दर्ज है. आरटीयू की छात्रा की शिकायत पर परमार के खिलाफ दर्ज मामले की अब तक की जांच में यह पाया गया कि उसने दो बार शादी की लेकिन उसकी दोनों पत्नियों ने उसे छोड़ दिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement