राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को नगरीय विकास और स्वायत्त शासन की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सदन का माहौल अचानक गरमा गया. कांग्रेस के सचेतक रफीक खान जब अपनी बात रख रहे थे, तभी भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने उन पर 'पाकिस्तानी-पाकिस्तानी' का नारा लगा दिया. इस बयान पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ा ऐतराज जताया, जिससे सदन में तकरीबन दो मिनट तक नोकझोंक होती रही.
दरअसल, जैसे ही कांग्रेस विधायक रफीक खान ने भाजपा सरकार के एक वर्ष को नाकाम बताते हुए एक शेर पढ़ा, जो रईस हैं ख़ानदानी मिज़ाज रखते हैं नरम अपना, तुम्हारा लहज़ा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई-नई है. इस पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने 'पाकिस्तानी-पाकिस्तानी' कहना शुरू कर दिया. यह सुनते ही कांग्रेस विधायकों ने जोरदार विरोध किया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य कांग्रेस विधायकों ने इस टिप्पणी को आपत्तिजनक बताया और गोपाल शर्मा से बयान वापस लेने की मांग की.
संसदीय कार्य मंत्री को करना पड़ा हस्तक्षेप
सदन में बढ़ते हंगामे को देखते हुए संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल को खुद गोपाल शर्मा की सीट तक जाना पड़ा और उन्हें शांत कराना पड़ा. इस दौरान हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य भी बीच-बीच में टिप्पणी करते रहे, जिससे माहौल और गरमा गया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए बाधित हो गई.
कांग्रेस विधायकों की मांग
हंगामे के बीच कांग्रेस विधायकों ने इस बयान को सदन की कार्यवाही से हटाने और गोपाल शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. टीकाराम जूली ने कहा कि इस तरह के बयान संसदीय गरिमा के खिलाफ हैं और इससे समाज में गलत संदेश जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जाना चाहिए.
सभापति के हस्तक्षेप से हुआ मामला शांत
लगातार बढ़ते विवाद को देखते हुए विधानसभा सभापति ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो सकी.