कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया. बीजेपी के '400 पार' नारे पर निशाना साधते हुए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन की ओर इशारा किया. वहीं, विपक्षी INDIA गठबंधन में दरार की खबरों के बीच पायलट ने जोर देकर कहा कि गठबंधन अभी भी पूरी तरह से मजबूत है.
सचिन पायलट ने कहा कि जो लोग 300 पार, 400 पार, 500 पार की बात करते थे, वे आज 240 पर आ गए हैं. ये टिप्पणी उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की 240 सीटें आने पर की. NDA की स्थिरता पर सवाल उठाते हुए सचिन पायलट ने कहा कि कब चंद्रबाबू नायडू जी का मन बदल जाए, कब नीतीश जी पलटी मार लें, यह किसी को नहीं पता. इसलिए यह सोचना कि सत्ता हमेशा बनी रहेगी, लोकतंत्र में सही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहा हूं, मैं केवल इतिहास में जो हुआ है, उसी के आधार पर यह बात कह रहा हूं.
बता दें कि बीजेपी ने 2024 के आम चुनावों में 'अबकी बार 400 पार' के नारे के साथ प्रचार किया था, जिसमें भारी जीत का विश्वास जताया गया था. हालांकि, पार्टी 240 सीटें हासिल कर पाई थी. NDA गठबंधन भी 300 सीटों का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहा था.
सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. राजनीति में कोई क्या करेगा, कौन जानता है? और कुछ हफ्तों या महीनों में राजनीति में क्या होगा, यह भी पता नहीं होता, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि INDIA गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है.
सचिन पायलट के इस बयान को गठबंधन की मजबूती दिखाने और बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन पर सवाल उठाने के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता में बने रहने का घमंड लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है.