scorecardresearch
 

'इतना घमंड ठीक नहीं...', सचिन पायलट के ससुर फारूक अब्दुल्ला का CM गहलोत पर तंज

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने जयपुर में सीएम अशोक गहलोत को बड़ी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि किसी को भी ये गुरूर नहीं रखना चाहिए कि उसके बिना कुछ नहीं हो सकता. इतना घमंड ठीक नहीं हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी नसीहत दी. कहा कि नेताओं की आपसी गुटबाजी खत्म नहीं हुई तो राजस्थान कांग्रेस के हाथ से निकल जाएगा.

Advertisement
X
फारूक अब्दुल्ला और अशोक गहलोत. (फाइल फोटो)
फारूक अब्दुल्ला और अशोक गहलोत. (फाइल फोटो)

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के आपसी मतभेदों से कांग्रेस ही नहीं कई अन्य पार्टियां भी चिंतित हैं. इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सचिन पायलट के ससुर फारूक अब्दुल्ला ने अशोक गहलोत को नसीहत दी है. राजस्थान में गुटबाजी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि किसी को भी ये गुरूर नहीं रखना चाहिए कि उसके बिना कुछ नहीं हो सकता. इतना घमंड ठीक नहीं हैं. अगर, यहां कांग्रेस पार्टी के नेताओं की आपसी गुटबाजी खत्म नहीं हुई तो राजस्थान भी हाथ से निकल जाएगा. 

Advertisement

इंडियन मुस्लिम फॉर राइट्स के अधिवेशन में पहुंचे थे अब्दुल्ला

पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला बीते दिन जयपुर में इंडियन मुस्लिम फॉर राइट्स के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे थे. इस दौरान पिंक सिटी प्रेस क्लब में अपने संबोधन में उन्होंने राजस्थान कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर अपनी बात रखी. कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है और उनकी योजनाएं भी अच्छी हैं, लेकिन, उन्हें सभी नेताओं को साथ लेकर चलना होगा, तभी पार्टी मजबूत होगी.

'अगर, राजस्थान जैसा राज्य कांग्रेस के हाथ से निकल गया तो...'

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इतना घमंड ठीक नहीं होता. अगर, कांग्रेस राजस्थान में चल रही खींचतान को दूर नहीं कर पाई तो राजस्थान जैसा राज्य हाथ से निकल जाएगा और इसका ऐसा नुकसान होगा, जिसकी भरपाई करना मुश्किल होगा

'मुसलमानों के खिलाफ और दुश्मन नहीं हैं सभी हिंदू'

Advertisement

इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में 22 करोड़ मुसलमान हैं, लेकिन एक धर्म विशेष के खिलाफ ही नफरत फैलाई जा रही है. आखिर इन मुसलमानों को क्या समंदर में फेंकोगे. देश के सभी हिंदू न तो मुसलमानों के खिलाफ और न ही उनके दुश्मन. इसलिए पहले मुस्लिमों को एकजुट होना होगा. हिंदुस्तान बहुत बड़ा देश है. यहां खतरे तो आते हैं, फिर भी हिंदुस्तान सुरक्षित है और रहेगा.
 

 

Advertisement
Advertisement