राजस्थान कांग्रेस का सियासी बवंडर थमता नहीं नजर आ रहा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके समर्थक सचिन पायलट पर लगातार हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस आलाकमान को भी बार-बार सचिन पायलट की नाराजगी के कारण सरकार पर आए संकट की याद दिला रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट शांत हैं. सचिन पायलट सार्वजनिक रूप से कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
सचिन पायलट की ओर से राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मोर्चा संभाल रखा है. राजेंद्र गुढ़ा ने नाम लिए बिना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके समर्थक विधायकों पर हमला बोला है. राजेंद्र गुढ़ा ने सचिन पायलट की जमकर तारीफ भी की है. राजेंद्र गुढ़ा ने आरोप लगाया है कि सचिन पायलट को सभी ने महाभारत के अभिमन्यु की तरह छल से घेर लिया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बिना मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि कुछ विधायकों को उकसाकर उनके जरिये बगावत कराई गई और फिर वे छोड़कर चले आए. उन्होंने कहा कि ये सचिन पायलट को बदनाम करने की साजिश थी जिसमें वे सफल हो गए. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि सचिन पायलट की उम्र कम थी. राजेश पायलट की अचानक मौत की वजह से उन्हें राजनीति में आना पड़ा.
उन्होंने सीएम गहलोत और उनके समर्थक विधायकों पर पलटवार करते हुए कहा कि सचिन पायलट के साथ गए पांच लोग जब मंत्री बनाए जा सकते हैं तो वे (सचिन पायलट) क्यों मुख्यमंत्री नहीं बन सकते? सचिन पायलट की तारीफ करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जिस तरह से उन्हें गालियां दी गईं और वे चुप रहे , पता नहीं इतना धैर्य वो कहां से लाते हैं.
राजस्थान सरकार के मंत्री ने कहा कि ये इंसान (सचिन पायलट) इतना अच्छा है कि हम उसके साथ हैं. उन्होंने ये भी कहा कि धोखा देनेवालों से सचिन पायलट को चेताया था लेकिन वे नहीं माने. राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत समर्थक विधायकों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जब दिल्ली से पर्यवेक्षक आए थे तब इन्होंने भी तो आलाकमान के खिलाफ बगावत कर दी.
धारीवाल के घर चीफ व्हिप ने बुलाया था
उन्होंने शांति धारीवाल के घर हुई गहलोत समर्थक विधायकों की मीटिंग को लेकर कहा कि पार्टी के चीफ व्हिप ने फोन करके बुलाया था. नहीं जाते तो सदस्यता चली जाती. उन्होंने कहा कि इसीलिए उनके घर के बाहर जाकर चला आया था. प्रतापव सिंह खाचरियावास का नाम लिए बिना राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जो कह रहे थे खून की नदियां बहा देंगे, ये मेरे साथ ही पढ़ते थे. इनको जानता हूं.
इमेज खराब करने के लिए रची गई साजिश
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि सचिन पायलट की इमेज खराब करने के लिए साजिश रची गई और इसमें वे एक हद तक सफल भी रहे. उन्होंने कहा कि 2018 में जो लाइन लगाए थे, सचिन पायलट ने टिकट दिलवाया और जिताया भी. वे ही आज छल कर रहे हैं.
(झुंझुनू से नैना शेखावत के इनपुट के साथ)