राजस्थान हो रहे उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों के नेता अपनी चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में उपचुनाव इस बार दो विचारधाराओं के बीच हो रहा है और उनकी पार्टी सभी 7 सीटें जीतेगी. उनका ये बयान कुंडल में हो रही चुनावी रैली के दौरान आया जहां वो कांग्रेस के दौसा जिला सीट से उम्मीदवार दीनदयाल बैरवा के लिए प्रचार कर रहे थे.
'दो विचारधाराओं के बीच है उपचुनाव'
सचिन पायलट ने कुंडल में अपनी रैली के दौरान कहा, 'हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और इस बार का चुनाव सिर्फ किसी एक या अन्य जाति के बारे में नहीं है. इस बार का चुनाव विचारधारा का चुनाव है. चुनाव दो दलों के बीच और चुनाव इस बात को लेकर कि कौन दौसा को बेहतर संभाल सकता है.'
सचिन ने बाद में मीडिया से से बात करते हुए कहा, 'यह चुनाव दो विचारधाराओं का चुनाव है. राजनीतिक दलों का चुनाव है.' उन्होंने आरोप लगाया है कि देश के लोग बीजेपी सरकार द्वारा मिले हुए धोखे को देख रहे हैं. उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार राजस्थान में पिछले एक साल से है और उन्होंने सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को रोक दिया है जो हमारी पिछली कांग्रेस की सरकार ने लागू की थीं.'
'सातों सीटों पर कांग्रेस की जीत'
सचिन पायलट ने आगे और आरोपों को लगाते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार अपने वायदों को पूरा नहीं कर पाई जिनका बखान उन्होंने चुनावों के समय अपने पार्टी मेनिफेस्टो में किया था. उन्होंने कहा, 'जनता उनसे इस बात का जवाब मांगेगी. जनता को अपने जवाब पाने का मौका इन चुनावों से मिलेगा. इन चुनावों से एक संदेश जारी होगा और हमारी पार्टी एक बड़े अंतर से इस चुनाव को जीतेगी. हम सभी सातों सीटों पर एक मजबूत स्थिति में हैं और मुझे पूरा यकीन है कि हम एक बड़े अंतर से जीतेंगे.'
बात करें राजस्थान की तो यहा इस बार के राजस्थान के 7 जिलों में उपचुनाव होने जा रहे हैं जिसमें झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसार, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ शामिल हैं जहां वोटिंग 13 नवंबर को होगी. सभी के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.