कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में पायलट ने पुलवामा शहीदों की विधवाओं के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया है. सचिन पायलट ने लिखा, पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं ने आज मुझसे मिलकर अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया. साथ ही पुलिस द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने की जानकारी भी दी.'
पायलट के मुताबिक शहीदों की विधवाओं ने अपने परिवार वालों को सरकारी नौकरी दिए जाने के नियमों में शिथिलता बरतने, उनके साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की जांच करवाने सहित अन्य मांगों का निराकरण करवाने का निवेदन किया है.
सीएम से किया अनुरोध
इस मामले को लेकर सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत से अनुरोध किया है कि पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर इस मामले में जरूरी कार्यवाही की जाए.
कड़ी कार्रवाई की मांग
इसके पत्र के अलावा सचिन पायलट ने आजतक से भी खास बातचीत की. पुलवामा शहीदों की विधवाओं के मुद्दे पर सचिन पायलट ने कहा, मुझे लगता है कि शहीदों की विधवाओं के मामले में जो हुआ वह निंदनीय है. मैं उनसे मिला और मुझे लगता है कि पुलवामा के शहीदों की विधवाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
सीएम बनने के सवाल पर क्या बोले पायलट?
राजस्थान में इस साल चुनाव होने हैं. ऐसे में लोग, 'हमारा सीएम कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो' के नारे लगा रहे थे. जब सचिन पायलट से पूछा गया कि क्या लोगों की मांग पूरी होगी? इस पर पायलट ने कहा, राजनीति में वही होता है, जो लोग चाहते हैं और लोगों का आदेश हर चीज से ऊपर होता है.
'मिलकर काम करने की जरूरत'
साथ ही चुनावी साल की राजनीति पर सचिन पायलट बोले कि हमने जमीन पर काफी मेहनत की है. राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की सत्ता में आने के क्रम को तोड़ने के लिए हमें मिलकर काम करने की जरूरत है.
पेपर लीक के मुद्दे पर बोले- बड़ी मछलियों पर हो एक्शन
गौरतलब है कि राजस्थान में पेपर लीक मामले पर सचिन पायलट ने कहा कि यह सीधे तौर पर युवाओं के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है और पेपर लीक के पीछे बड़ी मछलियों, मास्टरमाइंड के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है.