scorecardresearch
 

राजस्थान: पत्नी की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाया टीचर, कमरे में जाकर उठाया ये खौफनाक कदम

बारां के अंता कस्बे में पत्नी की मौत से दुखी होकर टीचर पति ने रविवार को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले वह अपने 4 साल के बेटे को ससुराल छोड़कर आया था. बताया जा रहा है कि टीचर की पत्नी का दो महीने पहले देहांत हो गया था. जिसके बाद से वह डिप्रेशन में चल रहा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

राजस्थान के बारां में पत्नी की मौत का गम एक टीचर पति बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने भी फंदे से लटककर जान दे दी. मामला अंता कस्बे की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है. मृतक अंकुर प्रधान के परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी का दो महीने पहले देहांत हो गया था. वह तभी से डिप्रेशन में चल रहा था.

अंकुर के बड़े भाई जनार्दन प्रधान ने बताया कि अंकुर जोधपुर में टीचर था. कुछ दिन पहले ही वो अंता आया था फिर वहां से अपने ससुराल चला गया था. उसने अपने साल के बेटे को ससुराल में छोड़ा और वापस आ गया. फिर रविवार की दोपहर को अंकुर खाना खाकर अपने कमरे में चला गया.

काफी देर तक जब वह कमरे से नहीं निकला तो घर वालों ने उसे आवाज लगाई. अंकुर ने कोई जवाब नहीं दिया. कमरे का दरवाजा भी बंद था. फिर पीछे की खिड़की से देखा तो कमरे के अंदर अंकुर का शव पंखे से लटका हुआ था. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

जनार्दन प्रधान ने बताया कि उसके भाई अंकुर की पत्नी अंतिमा कुछ महीनों पहले बीमार हो गई थी. उसका कोटा और जयपुर में इलाज करवाया गया. लेकिन 11 दिसंबर 2022 को उसकी मौत हो गई. तभी से अंकुर डिप्रेशन में रहने लगा था. दोनों का 4 साल का बेटा भी है. अंकुर कुछ दिन पहले जोधपुर से अंता आया. फिर अपने ससुराल गया और 4 साल के बेटे को वहां छोड़कर घर वापस आ गया. इसके बाद उसने रविवार को आत्महत्या कर ली.

Advertisement

अंता के एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले की जांच जारी है.

 

Advertisement
Advertisement