scorecardresearch
 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने की थी 3 शादियां! तीसरी पत्नी का दावा करने वाली महिला ने बताई मर्डर की पूरी कहानी

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के वक्त घर में मौजूद चश्मदीद गवाह सपना सोनी का बयान आया है. सपना ने वारदात से पहले और बाद में जो हुआ, उसको लेकर कई अहम सबूत दिए हैं. साथ ही खुद को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी बताया है.

Advertisement
X
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और सपना सोनी.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और सपना सोनी.

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान रोहित राठौड़, नितिन फौजी तथा उधम सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें चंडीगढ़ से अरेस्ट किया गया है. हालांकि राज्य में आक्रोश थम नहीं रहा है. परिवार और समर्थक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

इन सबके बीच वारदात के वक्त घर में मौजूद चश्मदीद गवाह सपना सोनी से पुलिस ने पूछताछ कर बयान दर्ज किए. सपना ने वारदात से पहले और बाद में जो हुआ, उसको लेकर कई अहम सबूत दिए हैं. 

आजतक से खास बातचीत में सपना सोनी ने खुद को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी बताया. कहा कि पिछले 11 साल से वो सुखदेव गोगामेड़ी के साथ इसी घर में रहती हैं. उनका पति-पत्नी का रिश्ता था. जब वारदात हुई तब भी वो घर की ऊपरी मंजिल पर कमरे में थीं. मगर, अब उनको लेकर राजनीति हो रही है.

'मैंने सुखदेव गोगामेड़ी को ऊपर बुलाया'

सपना ने कहा, '5 दिसंबर की दोपहर कई लोगों का आना जाना लगा रहा. इस दौरान किसी काम के कारण मैंने सुखदेव गोगामेड़ी को ऊपर बुलाया. मगर, उन्होंने कहा कि मिलने के लिए 3 लड़के आए हैं, थोड़ी देर में आता हूं. इतना सुनते ही वो कमरे का गेट बंद करके अंदर सोने चली गईं'. 

Advertisement

'अब उनकी मौत पर राजनीति हो रही'

'तभी गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दी. बाहर बालकनी में आकर देखा तो वही युवक जो नीचे बैठे थे, वो फायरिंग करते हुए भागते दिखे. नीचे आकर देखा तो सुखदेव गोगामेड़ी खून से लथपथ पड़े थे. वहां मौजूद लोगों के साथ गाड़ी से एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचीं. मगर, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. अब उनकी मौत पर राजनीति हो रही है'.

'आखिरी समय तक सुखदेव के साथ थी'

उनका कहना है कि घटना के वक्त से लेकर आखिरी समय तक वो सुखदेव के साथ थीं. मगर, अब उन्हें नजरबंद किया जा रहा है. सुखदेव गोगामेड़ी हर बात सबसे पहले उनके साथ शेयर करते थे. वो उनके साथ रहती थीं. कई बार पहले धमकियां दी गई थीं, जिसका जिक्र उन्होंने कई बार किया था. फिर भी सुरक्षा नहीं मिली. 

'पत्नी नहीं होती तो मौके पर कैसे मौजूद रहती'

सपना ने कहा कि अब घर पर पुलिस का पहरा है लेकिन अब इसका क्या फायदा. उन्होंने सरकार और पुलिस से आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की. साथ ही समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा, "मैं उनकी पत्नी हूं. अगर पत्नी नहीं होती तो मौके पर कैसे मौजूद रहती. सीसीटीवी फुटेज को FSL टीम ने सीज कर रखा है. जल्द ही वीडियो सामने आएगा, तब पता चल जाएगा".

Advertisement

देखिए वीडियो...

हत्याकांड में पुलिस का एक्शन

बताते चलें कि गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में शामिल एक आरोपी रामवीर को अरेस्ट किया गया है. रामवीर ने ही नितिन फौजी के लिए जयपुर में सारे इंतजाम किए थे.

5 दिसंबर को शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने श्याम नगर स्थित गोगामेड़ी के निवास पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या की थी. रामवीर शूटर नितिन फौजी का घनिष्ठ दोस्त है. दोनों के गांव आसपास हैं. दोनों 12वीं कक्षा में एक ही स्कूल में पढ़ते थे. 12वीं के बाद नितिन साल 2019-20 में सेना में भर्ती हो गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement