सरिस्का टाइगर रिजर्व के अलवर बफर जोन बाला किला से एक यंग बाघ एसटी-2303 हरियाणा सीमा के पास पहुंच गया. जहां उसने भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना क्षेत्र के महेश्वरा गांव में गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे टाइगर ने एक बुजुर्ग को पंजा मार कर घायल कर दिया. बुजुर्ग को इलाज के लिए हरियाणा के रेवाड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
वन विभाग ने बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का फैसला किया है. इसके लिए जयपुर से एक टीम रवाना हो चुकी है. सरिस्का टाइगर रिजर्व की टीम बाघ की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जंगल में शिकार बांधा जाएगा.
वन विभाग ने बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का किया फैसला
वन विभाग के डीएफओ अपूर्वकृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि तीन महीने से एक यंग बाघ एसटी-2303 रेंज किशनगढ़बास के अधीन वनखंड रुंध इस्माइलपुर एवं आसपास के क्षेत्र में घूम रहा है. वन विभाग की टीम बाघ की नियमित रूप से ट्रैकिंग कर रही है.
17 जनवरी को सुबह बाघ वन क्षेत्र से निकलकर खेतों के रास्ते उत्तर दिशा की ओर मूवमेंट कर रहा है. शाम को बाघ के पगमार्क तहसील कोटकासिम में ग्राम बसई वीरथल में मिले. उसके बाद बाघ ने दोपहर के समय खुश्खेड़ा ग्राम में एक व्यक्ति पर हमला कर दिया.
बाघ ने बुजुर्ग को पंजा माकर किया घायल
बताया जा रहा है कि रघुवीर यादव अपने बेटे मामन सिंह के साथ खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बाघ ने रघुवीर के हाथ पर हमला बोल दिया. मौके पर मौजदू लोगों के शोर मचाया और बाघ भाग गया. इस घटना में रघवीर के हाथ और सीने पर चोट आई. तुरंत ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
ड्रोन के जरिए बाघ को ढूंढा जा रहा है
वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का फैसला लिया गया है. वन विभाग की टीम लगातार बाघ की तलाश में जुटी है. बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जयपुर से एक टीम रवाना हो चुकी है. सरिस्का की टीम भी मौके पर मौजूद है. बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए शुक्रवार को जंगल में शिकार बांधा जाएगा. साथ ही ड्रोन से भी लगातार बाघ की तलाश की जा रही है.