scorecardresearch
 

सवाई माधोपुर: एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में हुई थी 6 लोगों की मौत, ट्रक ड्राइवर समेत 3 गिरफ्तार

सवाई माधोपुर में एक्सप्रेस-वे पर 5 मई को हुए भीषण सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ट्रक अवैध बजरी परिवहन के व्यवसाय में संलिप्त था और एक्सप्रेस-वे पर बने हुए अस्थाई बजरी स्टॉक से बजरी भरने जा रहा था.

Advertisement
X
सड़क हादसे में मौत के मामले में ट्रक ड्राइवर समेत 3 अरेस्ट
सड़क हादसे में मौत के मामले में ट्रक ड्राइवर समेत 3 अरेस्ट

राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक्सप्रेस-वे पर 5 मई को हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर, मालिक और सहयोगी को बौंली से गिरफ्तार किया.

Advertisement

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए जांच अधिकारी SI जगदीश ने बताया कि 5 मई को एक्सप्रेस-वे पर ट्रक की टक्कर से कार सवार 6 लोगों की मौत हुई थी और 2 मासूम घायल हुए थे. पुलिस ने बताया कि ट्रक अवैध बजरी परिवहन के व्यवसाय में संलिप्त था और एक्सप्रेस-वे पर बने हुए अस्थाई बजरी स्टॉक से बजरी भरने के लिए जा रहा था.

सड़क हादसे में हुई थी 6 लोगों की मौत 

मृतक कैलाश चौधरी के भाई उम्मेद सिंह पुत्र हीरालाल जाट निवासी सीकर ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस की स्पेशल टीमें हफ्तेभर से आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. मुखबिरों की सहायता से बौंली थाना पुलिस ने ड्राइवर राजेश पुत्र हनुमान मीणा निवासी बड़ागांव, मालिक इंद्रराज पुत्र गिरिराज माली निवासी डिडवाड़ी और सहयोगी वीर सिंह पुत्र गिरिराज माली को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि ड्राइवर इतना बेपरवाह था कि उसने यह नहीं देखा कि पीछे कौन सा वाहन आ रहा है और अचानक एक्सप्रेस-वे पर ही टर्न कर लिया. जिसकी वजह से पीछे से आ रही एक कार ट्रक में जा घुसी और 6 लोगों की मौते पर ही मौत गई और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे.

ट्रक ड्राइवर समेत तीन गिरफ्तार 

इस मामले पर सब इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि अगर ट्रक ड्राइवर मौके फरार होने की बजाए. घायलों की मदद करता तो उन्हें बचाया जा सकता था. पुलिस ने सभी आरोपियों को हत्या के षड्यंत्र में गिरफ्तार किया है

Live TV

Advertisement
Advertisement