राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा थाना क्षेत्र के भूरी पहाड़ी गांव में सरसों की तुड़ी (भूसा) में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची कुंडेरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
मृतक युवक की पहचान भूरी पहाड़ी के रहने वाला 35 साल के मुकेश मीणा के रूप में हुई है. ग्रामीण अशोक राजा ने बताया कि मुकेश मीणा परसों रात अपने खेत पर रखवाली करने गया था. शुक्रवार सुबह मुकेश घर वापस नहीं आया, तो परिजनों के सोचा कि वह माताजी की पूजा करने गया होगा.
यह भी पढ़ें- रास्ता देने से किया इनकार फिर बुलाई पंचायत, विरोध करने पर सुना दी तुगलकी फरमान
मुकेश के कल दिनभर घर नहीं आने पर परिजनों की चिंता बढ़ी और परिजनों ने मुकेश को ढूंढ़ना शुरू किया. इस दौरान पूरे दिन परिजन मुकेश को खोजते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद शुक्रवार की रात करीब दस बजे के आस-पास परिजनों को सरसों के भूसे में मुकेश मीणा का शव मिला.
इसकी सूचना परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर कुंडेरा थाना पुलिस और सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. शनिवार सुबह मोर्चरी पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
मुकेश की मौत की घटना की निष्पक्ष जांच और उचित मुआवजे सहित मुकेश की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. इसके साथ ही शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की परिजन जिद करने लगे. परिजनों का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने मुकेश की हत्या करने के बाद शव को सरसों के भूसे में में छिपा दिया.
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मामले की निष्पक्ष जांच और उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है. परिजनों ने घटना को लेकर कुंडेरा थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.