राजस्थान के सवाई माधोपुर में पुलिस चार साल से फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस बदमाश पर 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं. साथ ही इसके ऊपर पांच हजार का इनाम भी पुलिस ने रखा था. आरोपी रामखिलाड़ी मीणा को पुलिस ने उलियाणा से गिरफ्तार किया है. मानटाउन थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत रामखिलाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
मानटाउन थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली व मानटाउन सहित विभिन्न थानों में मारपीट, धोखाधड़ी, राजकार्य में बाधा डालने, अवैध खनन, चोरी और पुलिस टीम पर हमला आदि मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.
बता दें, राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स लगातार अपराधियों की धर पकड़ कर रही है. बदमाश अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. हाल ही में जोधपुर में भी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए. 25 हजार के इनामी बदमाश अनिल बिश्नोई पुत्र भंवर लाल (40) निवासी विश्नोईयां की ढाणी, जालेली फौजदार थाना डांगियावास जिला जोधपुर को पकड़ लिया है. आरोपी राजसमंद जिले के थाना चारभुजा में 4 साल से वांछित था.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस क्राइम एंड एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि बदमाश अनिल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई द्वारा संचालित सोपू गैंग का सक्रिय गुर्गा है. इसने अपने दाहिने बाजू पर सोपू गैंग का टैटू भी गुदा रखा है. इस गैंग के विरुद्ध आर्म्स, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास तथा रंगदारी के राज्य के विभिन्न स्थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं.