राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड पर साल 2022 में बहुचर्चित गोलीकांड हुआ था. इस मामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी अभिषेक मीणा को कोतवाली थाना पुलिस ने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है. वह आदलवाड़ा का रहने वाला है.
कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि 9 अगस्त 2022 को कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट दर्ज हुई थी. इसमें दोबड़ा के रहने वाले आतिफ जुबेर ने बताया था कि वह 8 अगस्त 2022 को रणथंभौर रोड पर अपने दो साथी अमित और राहुल प्रजापत के साथ बाइक से रणथंभौर रोड के शिल्पग्राम स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने गया था.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पैसों का विवाद… बदमाश ने डराने के लिए दरवाजे पर की गोलीबारी, दो की मौत
उसी दौरान दो बाइक पर सवार करीब आठ बदमाश आए और उसे गोली मार दी. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया गया था. उसे जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश थी. इसके चलते अभिषेक ने अपने साथियों के साथ मिलकर आतिफ जुबेर पर फायरिंग की थी.
उज्जैन भागने की फिराक में था आरोपी
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीम को 8 अप्रैल 2024 को पुख्ता सूचना मिली कि फरार आरोपी अभिषक मीणा जयपुर से आया है और ट्रेन के माध्यम से सवाई माधोपुर से कोटा होते हुए उज्जैन जाने की फिराक में है.
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि गोलीकांड में शामिल रहे महेंद्र, तिलक राज, नीरज और अंकेश को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
वारदात में शामिल अभिषेक मीणा की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी ने जयपुर, विजयवाड़ा आंधप्रदेश, कोटा, उज्जैन आदि जगहों पर फरारी काटी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से फरारी के दौरान की गई अन्य वारदातों के बारे मे भी पूछताछ कर रही है.