scorecardresearch
 

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघिन की बिगड़ी तबीयत, वन विभाग को सताने लगी चिंता

सवाई माधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में वन अधिकारी इन दिनों काफी परेशान हैं. कारण है बाघिन एरोहेड की खराब सेहत. वह काफी कमजोर हो गई है. इसलिए लगातार उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. बता दें, बाघिन की उम्र 9 साल है और अब तक वह चार बार मां बन चुकी है. बाघिन के शावक काफी छोटे हैं. ऐसे में बाघिन के साथ किसी भी तरह की कोई अनहोनी की आशंका से वन विभाग चिंतित है.

Advertisement
X
बाघिन की उम्र 9 साल है.
बाघिन की उम्र 9 साल है.

सवाई माधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में वन अधिकारी इन दिनों काफी परेशान हैं. कारण है बाघिन एरोहेड की खराब सेहत. वह काफी कमजोर हो गई है. इसलिए लगातार उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. बता दें, बाघिन की उम्र 9 साल है और अब तक वह चार बार मां बन चुकी है. बाघिन के शावक काफी छोटे हैं. ऐसे में बाघिन के साथ किसी भी तरह की कोई अनहोनी की आशंका से वन विभाग चिंतित है.

Advertisement

राजस्थान में सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर टाइगर रिजर्व हमेशा से ही बाघों की अठखेलियों को लेकर चर्चा में रहता है. लेकिन इन दिनों वन अधिकारी बाघों के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं. दरअसल, बाघिन एरोहेड का स्वास्थ्य खराब है. वह काफी कमजोर हो गई है. इसलिए उसकी देखभाल के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व प्रथम के DFO मोहित गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाघिन टी-84 एरोहेड की तबीयत खराब है. जिसके चलते वह बहुत कमजोर दिखाई दे रही है. वन विभाग की टीम बाघिन की लगातार ट्रेकिंग भी कर रही है. बाघिन को मंगलवार सुबह टीम ने ट्रैक भी किया है.

रणथम्भौर की वेटरनरी टीम लगातार बाघिन की हेल्थ की मॉनिटरिंग कर रही है. उल्लेखनीय है कि बाघिन ऐरोहेड जुलाई माह में मां बनी थी. बाघिन 25 जुलाई 2023 को तीन शावकों के साथ दिखाई दी थी. बाघिन की उम्र 9 साल है और अब तक वह चार बार मां बन चुकी है. बाघिन चार बार में 10 शावकों को जन्म दे चुकी है. फिलहाल बाघिन के शावकों की उम्र पांच माह के आस पास है. अब ऐसे में बाघिन के साथ किसी भी तरह की कोई अनहोनी की आशंका से वन विभाग चिंतित है.

Live TV

Advertisement
Advertisement