scorecardresearch
 

Rajasthan : बच्चों से भरी स्कूल बस खेत में पलटी, सामने से आ रही गाड़ी को बचाने में हुआ हादसा

राजस्थान के अलवर में बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई. इस हादसे में चार बच्चे घायल हो गए. इनमें से दो बच्चों की हालतक गंभीर बनी हुई है. घटना के विरोध में आक्रोशित अभिभावकों ने बस को जलाने की कोशिश भी की.

Advertisement
X
अलवर में बच्चों से भरी स्कूल बस खेत में पलटी
अलवर में बच्चों से भरी स्कूल बस खेत में पलटी

राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में शुक्रवार को एक स्कूल बस असंतुलित होकर पलट (School bus overturned) गई. इस हादसे में 4 बच्चे घायल हो गए. इनमें से दो बच्चों को रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस कारण दोनों को अलवर रेफर कर दिया गया है. अलवर (Alwar) के निजी अस्पताल में परिजन बच्चों का इलाज करा रहे हैं. यह घटना जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्कूल बस को क्रेन की मदद से सीधा करवाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

नाराज अभिभावकों ने किया बस को जलाने का प्रयास:
स्कूल बस पलटने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई भी अधिकारी, शिक्षक और स्कूल मलिक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. इस कारण बच्चों के परिजनों ने नाराजगी दिखाई और  विरोध स्वरूप  प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगाने का भी प्रयास किया. लेकिन मौके पर पहुंचे थाना अधिकारी सवाई सिंह ने लोगों को समझाकर शांत कराया और बस को क्रेन की मदद से उठाकर सड़क पर रखवाया और रामगढ़ थाने ले गए.


स्कूल प्रबंधन पर जर्जर बस चलवाने का आरोप :
मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ के यादव नगर खिलौरा गांव की संस्कार पब्लिक स्कूल की बस करीब 9 बजे एक वाहन से बचाने के चक्कर में पलट कर खेत में जा गिरी.  घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना के समय स्कूल बस में 17 बच्चे सवार थे. इनमें से 4 बच्चों को चोट आई थी. लेकिन उनमें से 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल होने के कारण अलवर रेफर कर दिये गए. ग्रामीणों का आरोप है कि निजी स्कूलों में आरटीओ कार्यालय के अधिकारी व कार्मियों के साथ सांठगांठ से इन जर्जर बसों का परिचालन कराया जा रहा है. इन बसों को बच्चों को लाने ले जाने के लिए उपयोग किया जा रहा है. लेकिन, इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement