scorecardresearch
 

'पैसे नहीं भेजे तो वायरल कर दूंगी वीडियो...' पत्नी से कॉल करवाता था साइबर ठग, ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले युवक से ठगे हजारों डॉलर

साइबर ठगों ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक युवक से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 हजार डॉलर (करीब 8.5 लाख रुपये) ठग लिए. साइबर ठग ने युवक को ब्लैकमेल करने के लिए उसकी वीडियो बना ली थी और अपनी पत्नी से कॉल करवाता था. अलवर पुलिस ने ठगों के घर दबिश दी और ठगी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद कर लिया.

Advertisement
X
पत्नी से कॉल करवाता था साइबर ठग. (Photo: AI)
पत्नी से कॉल करवाता था साइबर ठग. (Photo: AI)

ऑस्ट्रेलिया के मैनचेस्टर में रहने वाले एक युवक को साइबर ठगों ने न्यूड वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर 10 हजार डॉलर (करीब 8.5 लाख रुपये) ठग लिए. पीड़ित युवक की पत्नी ने इस मामले की शिकायत अलवर पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने 40 मिनट के अंदर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उनके ठिकाने पर दबिश दी. पुलिस का कहना है कि साइबर ठग अपनी पत्नी से कॉल करवाता था और पीड़ित से पैसे मांगता था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एक युवक ने अलवर पुलिस को कॉल किया था. उसने कहा कि मेरी न्यूड वीडियो बनाकर कोई महिला और उसके साथी ब्लैकमेल कर रहे हैं. अब तक उससे 10 हजार डॉलर की ठगी कर चुके हैं.  यह शिकायत मिलने के बाद गोविंदगढ़ थाना पुलिस 40 मिनट के अंदर साइबर ठगों की कॉल ट्रेस करते हुए उनके घर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही घर में मौजूद लोग आग बबूला हो गए और उन्होंने वहां मौजूद युवकों को भगा दिया, युवक खेतों की ओर भाग गए. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो ठगी में काम आने वाले मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ. 

एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि अमृतसर का रहने वाला एक युवक ऑस्ट्रेलिया के मैनचेस्टर शहर में अपनी पत्नी के साथ रहता है. उन्होंने अलवर पुलिस को सूचना दी कि उसकी न्यूड वीडियो बनाकर उससे साइबर ठगी हुई है. आरोपी अब तक उससे 10 हजार डॉलर ले चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जामताड़ा: साइबर अपराधियों को किडनैप कर फिरौती वसूलने वाला गैंग का भंडाफोड़, चार बदमाश गिरफ्तार

पीड़ित की पत्नी ने उससे डॉलरों के बारे में पूछा तो उसने ठग द्वारा भेजी गई वीडियो दिखाई. इसके बाद पीड़ित की पत्नी ने अलवर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने ठगों के फोन ट्रेस किए और उनकी लोकेशन के आधार पर 40 मिनट के अंदर साइबर ठगो के ठिकाने पर पहुंच गई.

थानाधिकारी नेकी राम ने बताया कि गांव फाहरी में फकरुदीन के मकान और बाडे़ पर पुलिस टीम पहुंची थी. मकान में एंट्री करने में मकान मालिक को तलाशी के लिए नोटिस देना चाहा तो उससे पहले ही दो लड़के निर्माणाधीन मकान के पास से खेतों की ओर भाग गए. पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया.

घर पर मौजूद दो महिलाएं घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन छुपाने लगीं. पुलिस ने उन मोबाइल को कब्जे में ले लिया. साइबर ठग साहिल पुत्र फकरुदीन निवासी फाहरी, वकील खां पुत्र फकरुदीन, बसमीना पत्नी फकरुदीन निवासी फाहरी और मकूनत पत्नी वकील खां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इस दौरान पुलिस ने पीड़ित के द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो वो नंबर घर में मौजूद एक महिला के पास बजने लगा. इसके बाद महिलाओं ने पुलिस से बदतमीजी शुरू कर दी और शोर करने लगीं. पुलिस ने बताया कि साइबर ठग विदेशी नागरिक को अपनी पत्नी से कॉल करवा रहा था, जो बार-बार पैसे डालने के लिए कह रही थी. पैसे नहीं भेजने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement