राजस्थान के कोटा में एक 7 माह की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका की पहचान 28 साल की मोनिका उर्फ मीनाक्षी प्रजापति के तौर पर हुई है, जो पाटन इलाके की रहने वाली थीं. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. परिजनों ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी 8 साल पहले संजय नगर इलाके के रहने वाले योगेश नाम के युवक से की थी. पुलिस को दी शिकायत में मृतका के परिजनों ने बताया कि हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाया गया है. मोनिका के ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज को लेकर परेशान व प्रताड़ित करते थे.
7 माह की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
सोने की चेन समेत अन्य दहेज की मांग पूरी ना होने के चलते ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव लटका दिया. मोनिका 7 माह की गर्भवती थी और उसका एक 7 साल का बेटा भी है. फिलहाल विज्ञाननगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतका के भाई और बहन की शिकायत पर पति योगेश प्रजापति देवर महेश और सास के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, आत्महत्या के लिए उकसाने और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
मृतका के परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया
मृतका के चाचा रमेश चंद ने बताया कि 8 साल पहले मोनिका की शादी हुई थी. तभी ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे. जो भी हमारे पास था वह हमने बेटी को दे दिया पर उसके ससुराल वालों की मांग बढ़ती जा रही थी. हमें बताया गया कि मोनिका ने फंदा लगाकर सुसाइड किया है पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.