scorecardresearch
 

कोरिया की ब्लॉगर युवती से जोधपुर में शर्मनाक हरकत, मेडिकल रिपोर्ट में मनोरोगी निकला आरोपी

Jodhpur News: कोरियन ब्लॉगर युवती जोधपुर के पचेटिया हिल इलाके में लाइव वीडियो रिकॉर्ड करते हुए जा रही थी. वो यहां के लोगों के रहन-सहन को देखते हुए आगे बढ़ती जा रही थी और एक मंदिर तक जा पहुंची. इसी दौरान मंदिर की सीढ़ियां उतरते समय एक युवक उसके पीछे लग गया. 

Advertisement
X
पुलिस ने पकड़ा अश्लील हरकत करने वाला आरोपी.
पुलिस ने पकड़ा अश्लील हरकत करने वाला आरोपी.

Rajasthan News: जोधपुर में एक विदेशी युवती के साथ शर्मनाक घटना हुई है. कोरिया की एक ब्लॉगर जोधपुर में भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखने के लिए तंग गलियों से होती हुई भीतरी शहर में पहुंची थी. पचेटिया हिल के आसपास का इलाका, यहां के लोग और उनका रहन-सहन को देखते हुए वह एक मंदिर तक जा पहुंची. इसी दौरान मंदिर की सीढ़ियां उतरते समय एक युवक उसके पीछे लग गया. 

Advertisement

पहले वह पीछे चलता रहा. युवती घबरा गई. वह थोड़ा रुकी और युवक उससे आगे निकलकर सीढ़ियों पर खड़ा हो गया. जैसे ही युवती उसके पास से गुजरने लगी, उसने अश्लील हरकत कर दी. युवती आगे बढ़ गई. वह मुस्कराता हुआ, उसके पीछे चलने लगा. 

युवती फिर रुकी तो युवक निर्लज्जता से उसे घूरने लगा. युवती अपनी इज्जत बचाते हुए तेज चलने लगी तो युवक ने पकड़ने के लिए दौड़ना शुरू कर दिया. युवती चिल्लाते हुए भागी तो युवक दूसरी गली में चला गया. 

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने तुरंत प्रभाव से सदर थाना अधिकारी दिनेश लखावत को निर्देश दिए. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भीतरी शहर के गांधियों की गली के रहने वाले दीपक जालानी के रूप में हुई है. पुलिस जानकारी के अनुसार, दीपक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

Advertisement

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, सोशल मीडिया से पता चला की जोधपुर भ्रमण के दौरान किसी युवक ने कोरियन ब्लॉगर से अभद्र और अश्लील व्यवहार किया. हालांकि, युवती से हमारा संपर्क नहीं हो पाया. लेकिन उस लड़के को हमने ट्रेस कर पुलिस स्टेशन में लाकर उससे पूछताछ की.

आरोपी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक विमंदित है. इसके बाद उसका मेडिकल करवाया गया है. मेडिकल में भी पुष्टि हो गई है. हम प्रयास कर रहे हैं कि उस कोरियन युवती से हमारा संपर्क हो जाए ताकि नियमानुसार कार्रवाई की जाए. अभी हमने उस लड़के को डिटेन किया है.

 

Advertisement
Advertisement