राजस्थान की सियासत में शोभारानी कुशवाह अचानक चर्चा में आ गई हैं. शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक शोभारानी ने क्रॉस वोटिंग करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में वोट दिया. इस वजह से बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा राज्यसभा का चुनाव हार गए. शोभारानी पर बीजेपी ने तुरंत कार्रवाई की और उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया और नोटिस भेज कर सात दिन में जवाब मांगा है.
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि नौ जून को राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी ने व्हिप जारी कर विधायकों को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन शोभारानी कुशवाह ने अपना वोट कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी को दिया जो पूरी तरह से व्हिप का उल्लंघन हैं.
'आपने व्हिप का उल्लंघन किया'
बीजेपी ने पत्र जारी कर कहा है कि आपने व्हिप का उल्लंघन कर घोर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है. यह बीजेपी के संविधान के आर्टिकल 25 के रूल 10-ब का उल्लंघन है. पार्टी ने पूछा है कि आप 7 दिन के अंदर बताएं कि क्यों न आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाए.
1 वोट की टीस : 1999 में वाजपेयी सरकार हारी, अब राज्यसभा चुनाव में भी लगा BJP को झटका
पति गए जेल, वसुंधरा राजनीति में लेकर आईं
शोभारानी कुशवाह धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में भाजपा की विधायक हैं. शोभारानी कुशवाह बीएसपी के टिकट पर धौलपुर विधानसभा से चुनाव जीत चुके बनवारी लाल कुशवाह की पत्नी हैं. बनवारी लाल कुशवाह हत्या के प्रयास के मामले में जेल चले गए. इसके बाद इस सीट पर 9 अप्रैल 2017 को उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बनवारी लाल कुशवाह की पत्नी शोभारानी को बीजेपी का टिकट दिया. राजस्थान की राजनीति में शोभारानी कुशवाह वसुंधरा राजे की करीबी मानी जाती हैं.
दो बार कांग्रेस प्रत्याशी को दीं मात
तगड़े मुकाबले में शोभारानी ने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को मात दी. उप चुनाव में कुल वैध मत 1 लाख 47 हजार 202 में से शोभारानी कुशवाह को 91 हजार 548 वोट और बनवारी लाल शर्मा को 52 हजार 875 मत मिले.
इसके बाद 2018 राजस्थान का विधानसभा चुनाव हुआ. इस चुनाव में धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के कैंडिडेट डॉ. शिवचरण कुशवाह को 19 हजार 360 मतों से हराया. इस चुनाव में बीजेपी की शोभारानी कुशवाह को 67349 और कांग्रेस के डॉ. शिवचरण कुशवाह को 47989 एवं बीएसपी के किशन चंद्र शर्मा को 21253 मत मिले.
बता दें कि विधायक शोभारानी कुशवाह पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उद्योगपति हैं. इनका पीहर उत्तर प्रदेश के झांसी में हैं और ससुराल धौलपुर के जमालपुर गांव में हैं.