scorecardresearch
 

'35 टुकड़ों में कटा श्रद्धा का विश्वास', दिल्ली मर्डर केस पर राजस्थान की बेटी का Video Viral

Shraddha Murder Case से जुड़ी राजस्थान के बांसवाड़ा की लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आठवीं में पढ़ने वाली आर्या इस घटना से सीख लेने की बात बोल रही है. स्कूल में सुनाई गई ये कविता सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है.

Advertisement
X
बांसवाड़ा की आर्या ने सुनाई श्रद्धा मर्डर केस पर कविता.
बांसवाड़ा की आर्या ने सुनाई श्रद्धा मर्डर केस पर कविता.

Shraddha Murder Case : दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड की चर्चा पूरे देश में जोरों पर है. आरोपी प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वॉकर की हत्या कर उसके शरीर को कई टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगह पर फेंक दिया था. इस केस ने देश में अलग तरह की बहस छेड़ दी है. इसी केस को लेकर राजस्थान की स्कूली बच्ची की कविता तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

वीडियो में बच्ची श्रद्धा मर्डर केस को लेकर सीख देती नजर आ रही है. कविता में बच्ची मर्डर केस से सीख लेते हुए माता-पिता की बात सुनने की बात कह रही है. वीडियो में बच्ची कहती है, ''वर्तमान में कुछ दिनों पहले एक लड़की श्रद्धा के साथ एक दर्दनाक घटना हुई, उस घटना से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए. श्रद्धा के साथ जो कुछ भी हुआ, उस घटना को मैं अपने कविता के साथ पेश कर रही हूं, कविता का शीर्षक है श्रद्धा,''

सुने कविता...


बांसवाड़ा के बागीदौरा की है बच्ची आर्या दीपक दोसी

वायरल वीडियो में जो बच्ची नजर आ रही है उसका नाम आर्या दीपक दोसी है. कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली आर्या बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा की रहने वाली है. वह आचार्य विद्यासागर पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करती है. बताया गया है कि आर्या की रुचि साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में है. आर्या के पिता पेशे से अध्यापक हैं. वहीं, मां एलआईसी एजेंट हैं.

Advertisement

अब तक कहां पहुंची श्रद्धा मर्डर केस की जांच

श्रद्धा मर्डर की जांच में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह भी किया था. जानकारी सामने आई है कि आरोपी आफताब श्रद्धा की बॉडी के टुकड़ों का 'हिसाब' रखता था. उसने कत्ल की साजिश का पूरा रफ नोट तैयार किया था. इसमें उसने हर छोटी बात का जिक्र किया था.

आफताब ने श्रद्धा की बॉडी के कितने टुकड़े कहां ठिकाने लगाए हैं, इसका भी हिसाब रफ साइट नोट पर लिखा था. ये नोट पुलिस के हाथ लगा है. इसी के आधार पर पुलिस बाकी बचे बॉडी पार्ट्स को सर्च कर रही है. पुलिस को आफताब और श्रद्धा के छतरपुर फ्लैट से रफ साइट प्लान मिला था. इस रफ़ साइट नोट का जिक्र दिल्ली पुलिस ने अपनी रिमांड एप्लीकेशन में भी किया था. इसी के आधार पर 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी जंगल का चप्पा-चप्पा छान रहे हैं.

(इनपुट- आकाश दोसी)


 

Advertisement
Advertisement