scorecardresearch
 

गेमिंग App पर बेटिंग कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, रुपये विड्रॉल कराने के लिए रेंट पर लेता था बैंक खाते, 3 अरेस्ट

राजस्थान के सीकर से गेमिंग एप पर बेटिंग कराने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया गया है. यह गैंग रुपये विड्रॉल करने के लिए बैंक खातों को किराए पर लेता था.

Advertisement
X
गेमिंग app पर बेटिंग कराने वाले का गैंग पर्दाफाश
गेमिंग app पर बेटिंग कराने वाले का गैंग पर्दाफाश

राजस्थान के सीकर जिले की थाना रींगस पुलिस ने गेमिंग एप पर बेटिंग कराने वाले एक साइबर ठगों के गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग रुपए विड्रॉल के लिए बैंक खातों को किराए पर लेता था. गैंग के गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान हितेश महरीया, कर्णवीर सिंह, अशुमान के रूप में हुई है. 

एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने मध्य प्रदेश निवासी अलग-अलग व्यक्तियों के बैंक खातों की कुल 7 चेक बुक व 7 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. इन खातों की जानकारी व डिटेल एवं बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर खातों में जमा रकम फ्रीज करवाने की कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें: गेमिंग एप की मदद से लापता लड़की का सुराग, जानें दिल्ली पुलिस ने कैसे ढूंढ निकाला

एसपी यादव ने बताया कि संगठित अपराधियों व साइबर क्राइम के अपराधों की रोकथाम के लिये अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एसएचओ सुरेश कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अमर सिंह मय टीम द्वारा अमर पारस फ्यूल मार्ट क्षेत्र से इन तीनों आरोपियों को पकड़ा गया है. 

यह भी पढ़ें: महादेव बेटिंग एप केस: ईडी ने अटैच की प्रमोटर्स की 388 करोड़ की संपत्ति, अब तक 2295 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

Advertisement

पकड़े जाने के बाद जब आरोपियों का बैग चेक किया गया तो उसमें मध्य प्रदेश के रहने वाले 7 अलग-अलग व्यक्तियों की चेक बुक व एटीएम कार्ड मिले. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है और गहन पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement