राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां फतेहपुर के पास कार और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में फतेहाबाद के गांव भूथनकलां के रहने वाले 5 दोस्तों की मौत हो गई. घटना के बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे से पहले पांचों दोस्त जश्न मना रहे थे, इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, अजय नाम का युवक अपने दोस्त संदीप, मोहन, संदीप ढाका और अमित के साथ कार से निकला था. अजय के घर में बेटा हुआ था, इसी को लेकर वह सालासर धाम और खाटू श्याम जा रहा था. सभी दोस्त भूथनकलां के रहने वाले थे.
गांव के राम सिंह ने बताया कि करीब सवा महीने पहले अजय के यहां बेटा हुआ था. इसकी खुशी में अजय अपने दोस्तों के साथ सालासर धाम और खाटू श्याम के लिए गया था. उसके साथ उसके चार दोस्त भी गए थे. यह सभी कार में सवार थे. रास्ते में सीकर के फतेहपुर इलाके में ओवरटेकिंग के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई.
पांच युवकों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम
इस हादसे में सभी पांचों दोस्तों की मौत हो गई. इनकी मौत से गांव में मातम पसर गया है. रास्ते में गाड़ी में सभी ने वीडियो भी बनाया. अजय ने वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. अजय के साथ गए मोहन की शादी 6 महीने पहले हुई थी. अन्य तीन दोस्त अविवाहित थे. गांव के पांच युवाओं की मौत से मातम पसरा हुआ है. गांव में सोमवार देर शाम सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.