सीकर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद युवती ने एक युवक से शादी की. इसके बाद लाखों रुपए के जेवरात लेकर चली गई. आरोप है कि उसने मायके जाकर दूसरी शादी कर ली है. अब दादिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सीकर के दादिया थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि जून 2023 से लक्ष्मणगढ़ इलाके की युवती के साथ वह लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था.
युवक ने आरोप लागाया है कि करीब एक साल से वह युवती के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने के बाद उसके साथ शादी कर ली थी. इसके बाद 22 मार्च को वह अपने परिजनों से मिलने के लिए गांव गई थी. जाते वक्त वह करीब 7.30 लाख रुपये के जेवरात लेकर चली गई. कई दिनों तक वापस नहीं लौटी तो युवक उसे लेने उसके घर गया.
युवती ने कर ली थी दूसरी शादी
युवक जब अपने ससुराल पहुंचा तो उसकी पत्नी ने आने से मना कर दिया. तब युवक को पता चला है कि उसकी पत्नी ने मंडावा के रहने वाले अन्य किसी युवक से 5 मई को शादी कर ली है. पीड़ित युवक के अनुसार एक एजेंट ने पहले भी उसे युवती की 2 से 3 बार शादी करवाई हुई है. फिलहाल दादिया थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच रघुनाथ चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल विकास कुमार कर रहे हैं.
लिव-इन और शादी के नाम पर ठगी के बढ़ रहे मामले
राजस्थान में लिव-इन के बाद शादी या फिर लिव-इन के नाम पर लोगों से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मिलता-जुलता मामला सांचौर से भी सामने आया है. यहां पर पैसा लेकर लिव-इन में रहने के लिए एक युवती तैयार हो गई. उसने 3.60 लाख रुपया भी इस एवज में लिया. उसके बाद वह युवक के साथ तीन दिन साथ रही और मौका देखकर सारा गहना लेकर फरार हो गई.