राजस्थान में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. सीकर जिले के अजीतगढ़ क्षेत्र के गढ़टकनेत की डाला वाली ढाणी में पुलिस टीम बदमाश महिपाल को देर रात पकड़ने गई थी. इस दौरान उसके परिवार में शादी समारोह चल रहा था. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पुलिसवालों को ही बंधक बना लिया. साथ ही लोगों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई भी कर दी. जिससे अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट, खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
बताया यह भी जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस की तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल गांव में बुलाया गया. हालांकि, पुलिस फोर्स पहुंचने से पहले गांव खाली हो गया. हालांकि, दबिश देने के बाद पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: IPS अफसर से हो गई विधायक की बहस... राजस्थान में नए थाने का फीता काटने को लेकर छिड़ा विवाद, Video वायरल
गांव में तैनात है भारी पुलिस फोर्स
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के शिकार जिले के अजीतगढ़ थाने की पुलिस टीम महिपाल नाम के बदमाश को पकड़ने के लिए उसके गांव गई थी. गांव में बदमाश के घर पर शादी समारोह चल रहा था. वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया और उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए.
मामले की सूचना मिलने पर खंडेला थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस पर मौजूद लोगों ने खंडेला थाने के एसएचओ इंद्रजीत यादव सहित अन्य लोगों को भी बंधक बना लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. यह देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए. लोगों के हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में 6 थाने की पुलिस टीम तैनात की गई है. साथ ही आरएसी सहित अन्य पुलिस बल भी लगाया गया है. घटना के बाद गांव खाली हो गया है. पुलिस अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. रात भर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश भी दी थी.
इस घटना के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि बदमाश महिपाल पर पहले से ही कई मामला दर्ज हैं. सूचना मिलने पर महिपाल को पकड़ने अजीतगढ थाना पुलिस गई थी. लेकिन पुलिसवालों को ही बंधक बना लिया गया और मारपीट की गई. इसके बाद अजीतगढ एसएचओ मुकेश सेपट पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर गए. जहां बदमाशों ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया.
इससे पहले भी राजस्थान में पुलिसकर्मियों पर हो चुके हैं हमले
इसके बाद खंडेला थानाधिकारी इंद्र प्रकाश भी मौके पर गए. जहां उनके साथ भी मारपीट की गई. सूचना के बाद जिले के सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी. तब जाकर हालत और बदमाशों पर काबू पाया जा सका. यह पूरी घटना राजस्थान सहित पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. राजस्थान पुलिस पर हमले की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले अलवर, भरतपुर, धौलपुर सहित अन्य जिलों में भी पुलिस टीम पर हमला किया जा चुका है.