scorecardresearch
 

बैंकॉक से सांप-बिच्छू और मकड़ियों की तस्करी, जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की रेड

Jaipur News: कस्टम को एयर एशिया की बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट में 2 संदिग्ध यात्रियों की जानकारी मुखबिर से मिली थी. जयपुर में सुबह 8 बजे फ्लाइट लैंड होते ही दोनों को डिटेन कर लिया गया. तलाशी में यात्रियों के पास से 7 प्लास्टिक के डिब्बे मिले, जिनमें सांप, बिच्छू और मकड़ियां थीं. 

Advertisement
X
बैंकॉक से लौटे यात्रियों से बरामद सांप-बिच्छू.
बैंकॉक से लौटे यात्रियों से बरामद सांप-बिच्छू.

कस्टम विभाग ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. जहां बैंकॉक से आई फ्लाइट से अलग-अलग प्रजाति के सांप, मकड़ियां और बिच्छू पकड़े हैं. साथ ही 2 संदिग्ध यात्रियों को भी हिरासत में लिया है. पूछताछ में सामने आया कि इन जीवों की तस्करी नशे के लिए की जा रही थी. हालांकि, दोनों का दावा है कि उन्हें डिब्बों की सामग्री के बारे में जानकारी नहीं थी.

Advertisement

कस्टम अधिकारियों के अनुसार, एयर एशिया की बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट में 2 संदिग्ध यात्रियों की जानकारी मुखबिर से मिली थी. जयपुर में सुबह 8 बजे फ्लाइट लैंड होते ही दोनों को डिटेन कर लिया गया. तलाशी में यात्रियों के पास से 7 प्लास्टिक के डिब्बे मिले, जिनमें सांप, बिच्छू और मकड़ियां थीं. 

इस कार्रवाई के बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है, जो जीवों की जांच कर तस्करी के वास्तविक कारणों का पता लगाएगी. कस्टम अधिकारियों को संदेह है कि इसके पीछे किसी बड़े रैकेट का हाथ हो सकता है. इसको लेकर पूछताछ जारी है.

माना जा रहा है कि नशे के लिए जीव जंतुओं की तस्करी की जा वही थी. बता दें कि इन दिनों पार्टियों में इन दिनों जानवरों के ज़हर से होने वाले नशे का चलन बढ़ा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement