scorecardresearch
 

एक रात में 19 लोगों को सांपों ने काटा, इस वजह से हुई यह घटना

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. जहां सांप ने 19 लोगों को काट लिया. बताया जा रहा है कि चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय के दौरान हुई तूफानी तेज बारिश के बाद सांप अपने बिलों से बाहर निकलने. जिसके कारण यह घटना हुई. डॉक्टरों का कहना है कि ट्रीटमेंट के बाद सभी मरीज खतरे से बाहर है.

Advertisement
X
सांप ने 19 लोगों को काटा
सांप ने 19 लोगों को काटा

बाड़मेर जिले के चौहटन हॉस्पिटल में अचानक स्नेक बाइट (सांप काटने) के 19 मरीज भर्ती होने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय के दौरान हुई तूफानी तेज बारिश के बाद सांप अपने बिलों से बाहर निकलने. जिसके कारण यह घटना हुई. डॉक्टरों ने बताया कि सभी 19 मरीजों की तत्काल जांच करवाकर इलाज शुरू कर दिया गया है. मरीजों में सामान्य जहर पाया गया और सभी मरीज खतरे से बाहर हैं. 

Advertisement

इन इलाकों से आए मरीज

बताया जा रहा है कि कोई खेत में काम कर रहा रहा था. तो कोई टहलने निकला था. कोई घर का काम कर रहा था. देर शाम अंधेरा होने के कारण भी सर्प डंस का शिकार हुए. चौहटन के धारासर, चाडार, नवातला जेतमाल नवातला जेतमल, खारिया राठौड़ान, गंगाला, उपरला, सनाऊ, कापराऊ, सादुल की गफन इन गांवों से कुल 19 लोगों को सांप काटने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

गर्मी और उमस के कारण सांप बिलों से बाहर निकले

पिछले 3 दिनों से इन इलाकों में भारी बारिश हुई है. संभवतः रविवार को तेज गर्मी और उमस के बाद जहरीले सांप और जीव जंतु अपने बिलों से बाहर आ गए. यही वजह रही कि एक साथ 19 लोगों को लगभग एक ही समय में सांप ने काट लिया. बताया जा रहा है कि तपन और उमस बढ़ने के साथ स्नेक बाइट के केस भी बढ़ सकते हैं. 

Advertisement

मरीजों की हालत खतरे से बाहर

चौहटन अस्पताल के प्रभारी डॉ. अशोक पंवार ने बताया कि स्नेक बाइट के दो मरीज पहले भर्ती हुए थे और रविवार रात को एक साथ स्नेक बाइट के 17 मरीज अस्पताल पहुंचे. ट्रीटमेंट के बाद सभी मरीज खतरे से बाहर है. किसी को रेफर नहीं किया गया है. 

Advertisement
Advertisement